J&k : डोडा में आतंकियों के साथ मुठभेड़, दो जवान घायल
Jammu & Kashmir : जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार देर रात सेना के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सेना के दो जवान घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, सेना के जवानों का सर्च अभियान चल रहा है. इसको लेकर कास्तीगढ़ क्षेत्र के जद्दन बाटा गांव में सुरक्षाबल एक सरकारी […] The post J&k : डोडा में आतंकियों के साथ मुठभेड़, दो जवान घायल appeared first on lagatar.in.
Jammu & Kashmir : जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार देर रात सेना के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सेना के दो जवान घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, सेना के जवानों का सर्च अभियान चल रहा है. इसको लेकर कास्तीगढ़ क्षेत्र के जद्दन बाटा गांव में सुरक्षाबल एक सरकारी स्कूल में बने अस्थायी सुरक्षा शिविर ठहरे थे. इसी दौरान बुधवार देर रात करीब दो बजे आतंकवादियों ने शिविर पर गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की और दोनों पक्षों के बीच करीब एक घंटे से अधिक समय तक गोलीबारी जारी रही. इस बीच आतंकवादियों की ओर से की गयी गोलीबारी में सेना के दो जवान घायल हो गये. इसके बावजूद आज गुरुवार चौथे दिन भी सुरक्षाबलों का सर्च अभियान जारी है, ताकि आतंकवादियों को खत्म किया जा सके.
Two soldiers injured in gunfight with terrorists in J&K’s Doda
Edited video is available on PTI Videos (https://t.co/L2D7HH309u) #PTINewsAlerts #PTIVideos @PTI_News pic.twitter.com/2pkXTSXLhp
— PTI News Alerts (@PTI_NewsAlerts) July 18, 2024
#WATCH जम्मू-कश्मीर: डोडा के कास्तीगढ़ इलाके में देर रात मुठभेड़ शुरू हुई थी।
वीडियो डोडा के कास्तीगढ़ इलाके से आज सुबह का है। pic.twitter.com/2TDFcwsgfo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 18, 2024
मुठभेड़ में कैप्टन सहित सेना के चार जवान हुए थे शहीद
बता दें कि सोमवार देर रात को जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में पांच जवान गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इनमें से कैप्टन सहित सेना के चार जवान की मंगलवार अहले सुबह अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. आतंकवादी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. यह संगठन जैश-ए-मोहम्मद का ही ऑफ शूट है, जिसने हाल ही में कठुआ में सेना के काफिले पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी. इसके बाद देसा और आसपास के वन क्षेत्रों में व्यापक तलाश अभियान शुरू किया गया है, आज गुरुवार को सर्च ऑपरेशन का चौथा दिन है.
#WATCH जम्मू-कश्मीर: डोडा के कास्तीगढ़ इलाके में देर रात मुठभेड़ शुरू हुई थी।
वीडियो डोडा के कास्तीगढ़ इलाके से आज सुबह का है। pic.twitter.com/2TDFcwsgfo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 18, 2024
करीब 7 माह में जम्मू प्रांत के छह जिलों में 12 आतंकी हमले में सुरक्षाकर्मी, आतंकवादी समेत 27 लोग मारे
मंगलवार देर रात भी देसा के जंगलों में दो जगहों पर सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई थी. वर्ष 2005 में आतंकवाद से मुक्त हो चुके डोडा जिले में 12 जून के बाद से सिलसिलेवार आंतकी हो रहे हैं. इस दिन चत्तरगला दर्रे में आतंकवादी हमले में छह सुरक्षाकर्मी घायल हो गये थे. इसके अगले दिन गंडोह में हुई गोलीबारी में भी एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था।. इसके बाद, 26 जून को जिले के गंडोह इलाके में दिन भर चले अभियान में तीन आतंकवादियों को ढेर किया गया था. जबकि नौ जुलाई को घड़ी भगवा जंगल में एक और मुठभेड़ हुई थी. इस वर्ष की शुरुआत से अब तक जम्मू प्रांत के छह जिलों में लगभग 12 आतंकवादी हमलों में 11 सुरक्षाकर्मियों, एक ग्राम रक्षा गार्ड और पांच आतंकवादियों सहित कुल 27 लोग मारे गये हैं. इन मृतकों में नौ जून को रियासी जिले के शिव खोड़ी मंदिर से लौट रहे सात तीर्थयात्री भी शामिल हैं.
The post J&k : डोडा में आतंकियों के साथ मुठभेड़, दो जवान घायल appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?