जनता की सहायता के लिए बोकारो DIG ने जारी किये नंबर, नौ जगहों पर जन शिकायत समाधान कार्यक्रम
Bokaro/Ranchi : बोकारो रेंज के अंतर्गत आने वाले बोकारो और धनबाद जिले की आम जनता के लिए डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा ने नंबर जारी किये हैं. धनबाद जिले के लिए 9470589467 और बोकारो जिले के लिए 9470947322 नंबर जारी किये गये हैं. इस नंबर पर पुलिस से किसी भी प्रकार के सहयोग और शिकायत के […] The post जनता की सहायता के लिए बोकारो DIG ने जारी किये नंबर, नौ जगहों पर जन शिकायत समाधान कार्यक्रम appeared first on lagatar.in.
Bokaro/Ranchi : बोकारो रेंज के अंतर्गत आने वाले बोकारो और धनबाद जिले की आम जनता के लिए डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा ने नंबर जारी किये हैं. धनबाद जिले के लिए 9470589467 और बोकारो जिले के लिए 9470947322 नंबर जारी किये गये हैं. इस नंबर पर पुलिस से किसी भी प्रकार के सहयोग और शिकायत के लिए आम लोग संपर्क कर सकते हैं.
नौ जगहों पर कैंप लगाया जायेगा
10 सितंबर से शुरू होने वाले जन शिकायत समाधान कार्यक्रम को लेकर धनबाद और बोकारो जिले के नौ जगहों पर कैंप लगाकर आम लोगों की समस्या पुलिस के द्वारा सुनी जायेगी. डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा कि डीजीपी के निर्देश पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. नागरिकों की शिकायत का त्वरित और प्रभावी निवारण के लिए झारखंड पुलिस की यह अनूठी पहल है.
जानें धनबाद में कहां कहां होगा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम
-राजस्थानी धर्मशाला.
-टाटा ऑडिटोरियम जोरापोखर
-पॉलिटेक्निक कॉलेज निरसा
-अलइकरा कॉलेज
-अभय सुंदरी बालिका उच्च विद्यालय हीरापुर
जानें बोकारो में कहां कहां होगा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम
-आईटीआई कैंपस पिंडराजोड़ा.
-डीबीसी प्लस 2 स्कूल चंद्रपुरा.
-मध्य विद्यालय सीवनडीह माराफारी.
-सेक्टर 2 डी कला केंद्र बोकारो.
The post जनता की सहायता के लिए बोकारो DIG ने जारी किये नंबर, नौ जगहों पर जन शिकायत समाधान कार्यक्रम appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?