जनभावनाओं के अनुरूप सरकार काम करने के लिए संकल्पितः नमन
Ranchi: कांग्रेस विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि सरकार जनभानाओं व जन आकांक्षाओं के अनुरूप काम करने के लिए संकल्पित है. सरकार ने युवाओएं को रोजगार के अवसर देने की घोषणा की है. महिलाओं के सशक्तिकरण की बात कही है. उन्होंने झालको को पुर्नजीवित करने पर जोर दिया. राजद विधायक सुरेश पासवान ने कहा […]
Ranchi: कांग्रेस विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि सरकार जनभानाओं व जन आकांक्षाओं के अनुरूप काम करने के लिए संकल्पित है. सरकार ने युवाओएं को रोजगार के अवसर देने की घोषणा की है. महिलाओं के सशक्तिकरण की बात कही है. उन्होंने झालको को पुर्नजीवित करने पर जोर दिया. राजद विधायक सुरेश पासवान ने कहा कि गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिला है. दलितों-गरीबों के लिए योजनाएं बनाई गई हैं. महिला समाज को सम्मान देने की बात कही गई है. राज्य के सभी वर्ग के लिए काम किया गया है. विधायक अरूप चर्जी ने सहारा में निवेश करने वालों के लिए बनाई गई योजना को सराहा.
अभिभाषण में कई चीजें स्पष्ट नहीःं सरयू
जदयू विधायक सरयू राय ने कहा कि 2020 में कई बातें आई थीं, उसका उत्तर नहीं मिला है. उस समय सभी भाषाओं के विकास के लिए आयोग बनाने की बात कही गई थी. अब मदरसा बोर्ड, अल्पसंख्यक बोर्ड और ऊर्दू अकादमी की बाद कही गई. यह चिंता का विषय है. कुछ चीजें स्पष्ट नहीं हैं. केजी से पीएचडी तक निःशुल्क शिक्षा की बात कही गई है. पर किसको मिलेगी यह भी स्पष्ट नहीं है. जमशेदपुर गारबेज से भरा हुआ है. आग लगी हुई है. इस पर भी ध्यान देने की जरूरत है. मईंया सम्मान योजना पर स्थिति स्पष्ट नहीं है. राज्यपाल के अभिभाषण में गंभीरता नहीं है.
इसे भी पढ़ें – जॉर्ज सोरोस-सोनिया गांधी के रिश्ते पर गिरिराज सिंह ने पोस्टर लहराये, विपक्ष का अडानी मुद्दे को लेकर प्रदर्शन
What's Your Reaction?