जमशेदपुर में फ्लिपकार्ट के डिलीवरी ब्वॉय ने की हड़ताल
पार्सल का रेट घटान का कर रहे हैं विरोध Jamshedpur: जमशेदपुर में ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के सभी डिलिवरी ब्वॉय ने गुरुवार को अपनी मांगों को लेकर हड़ताल शुरू कर दी है. इस दौरान शहर में पार्सल की डिलिवरी बंद रही. वहीं सभी डिलिवरी ब्वॉय कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते नजर आए. गोलमुरी और बिष्टुपुर स्थित […]
पार्सल का रेट घटान का कर रहे हैं विरोध
Jamshedpur: जमशेदपुर में ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के सभी डिलिवरी ब्वॉय ने गुरुवार को अपनी मांगों को लेकर हड़ताल शुरू कर दी है. इस दौरान शहर में पार्सल की डिलिवरी बंद रही. वहीं सभी डिलिवरी ब्वॉय कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते नजर आए. गोलमुरी और बिष्टुपुर स्थित कार्यालय के बाहर सभी एकजुट दिखे. हड़ताल का ऐलान करने से सारा कामकाज ठप पड़ गया है. डिलिवरी ब्वॉय का कहना है कि उनका पार्सल का रेट घटा दिया गया है. इसी वजह से वह हड़ताल पर गए हैं.
डिलीवरी रेट कम करने से परेशानी
डिलीवरी ब्वॉय का कहना है कि एक पार्सल पर उन्हें पूर्व में 14 रुपये पार्सल मिलते थे. पर अब नया दर लागू कर दिया गया है, जिसमें अगर कोई पांच पार्सल डिलीवरी करता है तो उसे एक पार्सल का 15 रुपये और बाकी के 4 पार्सल पर 7.50 रुपये प्रति पार्सल दिए जाएंगे. यह रेट जमशेदपुर में लागू नहीं होने दिया जाएगा. डिलीवरी करने वालों का कहना था कि वे लोग कई महीनों से काम कर रहे हैं, पर डिलीवरी दर बढ़ाने की जगह और घटा दिया गया है. इससे उन्हें काफी परेशानी होगी. जब तक प्रबंधन इस दर को वापस नहीं लेता तब तक हड़ताल जारी रहेगी.
What's Your Reaction?