जमशेदपुर : सात दिनों में 11 घरों में चोरी, एसआईटी का गठन कर हो रही चोरों की तलाश, मानगो से टेल्को तक चोरों का आतंक

Jamshedpur : जमशेदपुर में इन दिनों चोरों का आतंक  है. आलम यह है कि लोग चोरों के डर से चैन की नींद नहीं ले पा रहे हैं. चोरों का साहस इतना बढ़ गया है कि कड़ी सुरक्षा वाले आवासीय परिसर में भी हाथ साफ कर चुके हैं. बीते सात दिनों की ही बात करें तो चोरों […]

Jun 8, 2024 - 17:30
 0  5
जमशेदपुर : सात दिनों में 11 घरों में चोरी, एसआईटी का गठन कर हो रही चोरों की तलाश, मानगो से टेल्को तक चोरों का आतंक

Jamshedpur : जमशेदपुर में इन दिनों चोरों का आतंक  है. आलम यह है कि लोग चोरों के डर से चैन की नींद नहीं ले पा रहे हैं. चोरों का साहस इतना बढ़ गया है कि कड़ी सुरक्षा वाले आवासीय परिसर में भी हाथ साफ कर चुके हैं. बीते सात दिनों की ही बात करें तो चोरों ने बिरसानगर, टेल्को, एमजीएम, सीतारामडेरा और मानगो थाना क्षेत्र में कुल 11 घरों को अपना निशाना बनाया. इन घरों से नकद समेत लाखों के गहनों की चोरी की है. इन घटनाओं ने शहर में पुलिस की रात्रि गश्ती की पोल खोलकर रख दी है. चोर खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे हैं.

पकड़ने के लिए एसआईटी का गठन

मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने चोरों को पकड़ने के लिए एसआईटी का गठन किया है. जिसका नेतृत्व सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत कर रहे हैं. इस टीम में ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, डीएसपी मुख्यालय-1 भोला प्रसाद, डीएसपी सिटी सुधीर कुमार, डीएसपी पटमदा बचनदेव कुजूर समेत कई थानेदारों को शामिल किया गया है. पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी की भी जांच कर रही है, जिसमें चोरों की गतिविधि साफ दिखाई दे रही है. यह चोर अर्धनग्न हालत में चोरी करते नजर आ रहा है.

चार की संख्या में करते हैं चोरी

पुलिसिया जांच में यह बात सामने आई है कि एक ही गिरोह द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. ये चोर चार की संख्या में घूमते हैं. संभवत: इनकी संख्या ज्यादा भी हो सकती है. ये अर्धनग्न अवस्था में घूमते हैं. बंद डुप्लेक्स इनके लिए आसान निशाना होता है. रात के समय यह चोर बंद घरों का ताला तोड़कर घर में घुसते हैं और घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो जाते हैं.

बाइक चोर भी शहर में सक्रिय

इधर, शहर में बाइक चोर गिरोह भी सक्रिय हो गया है. बीते सात दिनों की बात की जाए तो शहर में कुल छह बाइक चोरी हुई है. इसमें से तीन बाइक सिर्फ बिष्टुपुर थाना क्षेत्र से चोरी हुई है. बाइक चोर गिरोह ऐसी जगह से चोरी करते है, जहां लोग अपनी बाइक पार्क कर काफी देर तक दूर रहते हैं. इनके लिए सबसे अच्छी जगह जुबली पार्क है, जहां लोग अपनी बाइक सड़क किनारे ही पार्क कर घूमने निकल जाते हैं.

इन स्थलों में घटी है चोरी की घटनाएं

31 दिसंबर –  बिरसानगर थाना क्षेत्र के विजया गार्डन में दो घरों में चोरी और दो में चोरी का प्रयास.

2 जून- टेल्को में कनपूटा के पास पी टाईप में टाटा मोटर्स कर्मी के घर का ताला तोड़कर चोरी.

3 जून – एमजीएम थाना क्षेत्र के वास्तु विहार के दो फ्लैट का ताला तोड़कर चोरी.

सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के न्यू बाराद्वारा में राशन दुकान का ताला तोड़कर चोरी.

6 जून- मानगो थाना क्षेत्र के दाईगुटू में तीन घरों में चोरी. नगद और गहना के साथ मोबाइल उड़ा ले गए.

 

इसे भी पढ़ें-पलामू: पांकी में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow