जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के वरिष्ठ नेता मुफ्ती अब्दुल बाकी नूरजई की गोली मारकर हत्या

Islamabad :  पाकिस्तान से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां क्वेटा में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (JUI) के वरिष्ठ नेता मुफ्ती अब्दुल बाकी नूरजई की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. यह घटना रविवार की रात क्वेटा के एयरपोर्ट रोड पर हुई. जानकारी के अनुसार, एयरपोर्ट रोड पर  मुफ्ती अब्दुल बाकी नूरजई पर हमलावरों ने फायरिंग […]

Mar 17, 2025 - 17:30
 0  1
जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के वरिष्ठ नेता मुफ्ती अब्दुल बाकी नूरजई की गोली मारकर हत्या

Islamabad :  पाकिस्तान से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां क्वेटा में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (JUI) के वरिष्ठ नेता मुफ्ती अब्दुल बाकी नूरजई की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. यह घटना रविवार की रात क्वेटा के एयरपोर्ट रोड पर हुई.

जानकारी के अनुसार, एयरपोर्ट रोड पर  मुफ्ती अब्दुल बाकी नूरजई पर हमलावरों ने फायरिंग की थी. इस हमले में वह बुरी तरह से घायल हो गये थे. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सुरक्षाबलों ने इस हमले की जांच शुरू कर दी है.

लश्कर-ए-तैयबा के कुख्यात आतंकी अबु कताल सिंघी की भी कर दी गयी हत्या 

बता दें कि बीते कई दिनों से पाकिस्तान के आतंकी गतिविधियों से जुड़े लोगों को सफाया हो रहा है. शनिवार रात आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के कुख्यात आतंकी अबु कताल सिंघी की भी हत्या कर दी गयी थी. अबु कताल लश्कर का टॉप आतंकी था. वह भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के वांटेड आतंकियों की सूची में था और सेना सहित सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ा खतरा बना हुआ था. इसने ही बीते साल जून में रियासी में तीर्थयात्रियों से भरी बस पर हमला किया था, जिसमें कई श्रद्धालुओं की मौत हो गयी थी.

मुफ्ती शाह मीर की भी गोली मारकर कर दी गयी हत्या 

वहीं शुक्रवार को बलूचिस्तान के तुर्बत में हमलावरों ने मुफ्ती शाह मीर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. शाह मीर जब नमाज पढ़कर मस्जिद से बाहर आ रहे थे, तभी हमलावरों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी.  शाह को गंभीर हालत में तुर्बत के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. मुफ्ती शाह मीर, वही है, जिसने मार्च 2016 में भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव का अपहरण किया था और उसे पाकिस्तानी सेना को सौंप दिया था.

पाकिस्तानी सेना के काफिले पर आतंकी हमला

बता दें कि रविवार को ही सेना के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था, जब वह क्वेटा से ताफ्तान जा रहे थे. इस आतंकी हमले में सात सैनिकों की मौत हो गयी थी. जबकि 21 सैनिक गंभीर रूप से घायल हुए थे. बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. बीएलए ने यह भी दावा किया था कि इस हमले में 90 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हुई है.  वहीं, इससे पहले 11 मार्च को बलूच लिबरेशन आर्मी ने क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया था.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow