जम्मू-कश्मीर : अखनूर में घात लगाकर हमला करने की कोशिश में शामिल तीनों आतंकवादी मारे गये
Jammu : जम्मू-कश्मीर के अखनूर इलाके में सोमवार को सेना के वाहन पर घात लगाकर हमला करने की कोशिश में शामिल तीनों आतंकवादी मार गिराये गये. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जम्मू जिले के अखनूर के बट्टल इलाके में सेना के वाहन पर घात लगाकर हमला करने की कोशिश में शामिल तीनों आतंकवादी मारे गये […] The post जम्मू-कश्मीर : अखनूर में घात लगाकर हमला करने की कोशिश में शामिल तीनों आतंकवादी मारे गये appeared first on lagatar.in.
Jammu : जम्मू-कश्मीर के अखनूर इलाके में सोमवार को सेना के वाहन पर घात लगाकर हमला करने की कोशिश में शामिल तीनों आतंकवादी मार गिराये गये. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जम्मू जिले के अखनूर के बट्टल इलाके में सेना के वाहन पर घात लगाकर हमला करने की कोशिश में शामिल तीनों आतंकवादी मारे गये हैं. तीनों आतंकवादियों के शव बरामद किये गये हैं. सेना और सुरक्षा बलों के बीच इलाके में आतंकवादियों के साथ लगातार मुठभेड़ के बाद लगभग एक घंटे तक गोलीबारी बंद रही, जिसके बाद सूत्रों ने बताया कि तीनों आतंकवादी मारे गये हैं.
#WATCH | Akhnoor, J&K: J&K ADGP Anand Jain, along with NSG team, reaches at the site of encounter.
One terrorist has been gunned down and two have been hiding after terrorists fired upon an Army convoy near Asan, Sunderbani Sector today morning. pic.twitter.com/sKoMsLsRWd
— ANI (@ANI) October 28, 2024
#WATCH | Akhnoor, Jammu and Kashmir | BMP-II, Infantry Combat Vehicle which is also known as APC ‘Sarath’ (BMP-II) deployed as Security Forces conduct cordon and search operation after terrorists fired upon an Army convoy near Asan, Sunderbani Sector in the morning
One terrorist… pic.twitter.com/v44UAB6LVq
— ANI (@ANI) October 28, 2024
आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर हमला करने की कोशिश विफल हो गयी
इससे पहले दिन में आतंकवादियों ने अखनूर इलाके में सेना के एक वाहन पर घात लगाकर हमला करने की कोशिश की, जिसके बाद वहां मुठभेड़ शुरू हो गयी. अधिकारियों ने पहले बताया, आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर हमला करने की कोशिश विफल हो गयी, जिसके बाद इलाके में घेराबंदी अभियान शुरू किया गया. आतंकवादियों के सभी निकास बिंदुओं को सील कर दिया गया.. इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया था. पिछले गुरुवार को गुलमर्ग के बूटा पाथरी इलाके में आतंकवादियों ने सेना के एक वाहन पर हमला किया था, जिसमें दो सैनिक और दो सिविलियन पोर्टर मारे गये थे. इस हमले में घायल एक अन्य सैनिक की अगले दिन गंभीर चोटों के कारण मौत हो गयी, जिससे हमले में मरने वालों की संख्या पांच हो गयी.
The post जम्मू-कश्मीर : अखनूर में घात लगाकर हमला करने की कोशिश में शामिल तीनों आतंकवादी मारे गये appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?