जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में 17 लोगों की रहस्यमयी बीमारी से मौत, बडाल गांव कंटेनमेंट जोन घोषित

Jammu/kashmir : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के बडाल गांव में लोगों की हो रही रहस्यमय मौतों से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार अब तक 17 लोगों की जान जा चुकी है. मरने वाले सभी 17 लोग तीन अलग-अलग परिवारों के हैं. मंगलवार को सीएम उमर अब्दुल्ला बडाल गांव जायजा  लेने पहुंचे […]

Jan 23, 2025 - 05:30
 0  2
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में 17 लोगों की रहस्यमयी बीमारी से  मौत, बडाल गांव कंटेनमेंट जोन घोषित

Jammu/kashmir : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के बडाल गांव में लोगों की हो रही रहस्यमय मौतों से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार अब तक 17 लोगों की जान जा चुकी है. मरने वाले सभी 17 लोग तीन अलग-अलग परिवारों के हैं. मंगलवार को सीएम उमर अब्दुल्ला बडाल गांव जायजा  लेने पहुंचे थे. इसके बाद से इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.

कल मंगलवार को एक और शख्स के बीमार पड़ने के बाद प्रशासन ने यह फैसला किया है. गांव में आने जाने पर रोक लग गयी है. भारतीय न्याय संहिता के सेक्शन 163 के तहत आदेश जारी करते हुए पीड़ित परिवारों के घर सील कर दिये जाने की खबर है.

जिला मजिस्ट्रेट ने गांव को तीन नियंत्रण क्षेत्रों में बांट दिया है

कंटेनमेंट जोन घोषित करने के बाद इस गांव के लोग कोई भी सार्वजनिक या निजी समारोह आयोजित नहीं कर सकेंगे और न ही किसी कार्यक्रम में भाग ले सकेंगे. राजौरी के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट राजीव कुमार खजूरिया ने आदेश जारी कर गांव को तीन नियंत्रण क्षेत्रों में बांट दिया है. पहले क्षेत्र में वे सभी परिवार शामिल हैं, जिनके घर में मौतें हुई हैं. दूसरे नंबर के कंटेनमेंट जोन में वे रखे जायेंगे, जो रहस्यमयी बीमारी से प्रभावित लोगों के संपर्क में आये हैं.

भोजन-पानी की निगरानी के लिए भी कर्मचारियों की तैनाती होगी : गांव में कंटेनमेंट जोन-3 भी बनाया गया है, जिसमें बाकी के बचे हुए घरों को कवर किया जायेगा. इन सभी जोन में रहने वाले लोगों के लिए भोजन-पानी की निगरानी के लिए भी कर्मचारियों की तैनाती होगी. आदेश का अक्षरस: पालन कराने के लिए पुलिसकर्मी तैनात किये जायेंगे.

संक्रमित घरों में रखे सभी खाद्य पदार्थ  जब्त करने का आदेश :  घर सील करने के बाद उसमें सिर्फ अधिकृत कर्मचारी और अधिकारी ही प्रवेश कर सकेंगे.आदेश में साफ कहा गया है कि कंटेनमेंट जोन के परिवारों को वहीं भोजन और पानी इस्तेमाल करना होगा, जो प्रशासन उपलब्ध करायेगा. घरों में मौजूद कोई भी खाद्य पदार्थ का सेवन करना प्रतिबंधित होगा. संक्रमित घरों में रखे सभी खाद्य पदार्थों को तुरंत जब्त करने का आदेश भी दिया गया है.

सभी मौतें सात दिसंबर से 19 दिसंबर के बीच हुई हैं :  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सभी मौतें सात दिसंबर से 19 दिसंबर के बीच हुई हैं. मौत के कारणों का पता लगाने के लिए दिल्ली, पुणे और चंडीगढ़ के मेडिकल लैब्स में जांच की जा रही है. बडाल गांव का दौरा कर चुके CM उमर अब्दुल्ला ने बताया कि मरने वाले लोगों के शरीर में किसी तरह का कोई बैक्टीरिया या कोई वायरस नहीं मिला है.

मृत लोगों के शरीर में न्यूरोटॉक्सिन मिले हैं : एसआईटी के अनुसारमृत लोगों के शरीर में न्यूरोटॉक्सिन मिले हैं. एसआईटी, क्षेत्रीय प्रशासन और राज्य का स्वास्थ्य विभाग इन मौतों की गुत्थी को सुलझाने की कोशिश में लगे हुए है. जिन लोगों की मौते हुई हैं, उनके परिजनो से जानकारी ली जा रही है कि वह कहां गये थे, किससे मिले थे और इस दौरान उन्होंने क्या कुछ खाया पीया भी था?

गांव में ताजा केस एजाज(25 साल) का है :  गांव में ताजा केस एजाज(25 साल) का है. उसे इलाके के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह मोहम्मद असलम का भांजा है. इस परिवार के अब तक छह बच्चों की मौत हो चुकी है. एजाज दोपहर तक असलम के घर पर ही था. वह मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के दौरे के लिए इंतेजाम कर रहा था. दोपहर के बाद वह अचानक बीमार पड़ गया. उसे कोटरंका अस्पताल ले जाया गया. खबर है कि उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया जायेगा.

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें

Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow