जिनके कारण जलापूर्ति योजना में विलंब हुआ उनपर कार्रवाई करे सरकार- हाईकोर्ट
Ranchi: साहिबगंज जिले में पाइपलाइन जलापूर्ति योजना शीघ्र चालू करने को लेकर दायर जनहित याचिका पर मंगलवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान अदालत ने राज्य सरकार को जिले में जलापूर्ति योजना पूरी होने में विलम्ब के लिए जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई का निर्देश दिया है. अदालत ने सरकार को अगली सुनवाई तक […] The post जिनके कारण जलापूर्ति योजना में विलंब हुआ उनपर कार्रवाई करे सरकार- हाईकोर्ट appeared first on lagatar.in.
Ranchi: साहिबगंज जिले में पाइपलाइन जलापूर्ति योजना शीघ्र चालू करने को लेकर दायर जनहित याचिका पर मंगलवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान अदालत ने राज्य सरकार को जिले में जलापूर्ति योजना पूरी होने में विलम्ब के लिए जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई का निर्देश दिया है. अदालत ने सरकार को अगली सुनवाई तक एक्शन टेकेन रिपोर्ट कोर्ट के समक्ष जमा करने का निर्देश दिया है. राज्य सरकार की ओर से बहस कर रहे महाधिवक्ता ने अदालत को बताया कि कोर्ट में गलत जानकारी देने वाले एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को विभाग ने शो कॉज किया है. हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद और जस्टिस अरुण कुमार राय की खंडपीठ ने इस मामले की सुनवाई की. अदालत ने मौखिक रूप से कहा है कि 16 वर्षों से पानी के नाम पर आश्वासन ही मिला है, जिसके कारण झारखंड के ग्रामीण इलाकों में लोगों को पानी को लेकर जूझना पड़ रहा है. पानी मौलिक जरूरत होती है. प्रार्थी की ओर से वरीय अधिवक्ता राजीव शर्मा व अधिवक्ता ओम प्रकाश ने पैरवी की. प्रार्थी सिद्धेश्वर मंडल ने जनहित याचिका दायर कर पाइपलाइन जलापूर्ति योजना को शीघ्र चालू करने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें –राहुल के बयान पर हरदीप पुरी का पलटवार, सिखों को खतरा सिर्फ 1984 राजीव गांधी के कार्यकाल में हुआ था
The post जिनके कारण जलापूर्ति योजना में विलंब हुआ उनपर कार्रवाई करे सरकार- हाईकोर्ट appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?