जल जीवन मिशन के पैसे की बर्बादी, भ्रष्टाचार की अति व अन्याय की पराकाष्ठाः शिवराज

Ranchi: केंद्रीय मंत्री सह झारखंड बीजेपी के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हेमंत सोरेन के राजनीतिक गिद्ध वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि हम इस तरह की भाषा नहीं बोलते, लेकिन सत्ताधारी दल के लोग झारखंड को चील कौवे की तरह नोच-नोच कर खा रहे हैं. जल जीवन मिशन के पैसे […] The post जल जीवन मिशन के पैसे की बर्बादी, भ्रष्टाचार की अति व अन्याय की पराकाष्ठाः शिवराज appeared first on lagatar.in.

Sep 10, 2024 - 17:30
 0  1
जल जीवन मिशन के पैसे की बर्बादी, भ्रष्टाचार की अति व अन्याय की पराकाष्ठाः शिवराज

Ranchi: केंद्रीय मंत्री सह झारखंड बीजेपी के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हेमंत सोरेन के राजनीतिक गिद्ध वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि हम इस तरह की भाषा नहीं बोलते, लेकिन सत्ताधारी दल के लोग झारखंड को चील कौवे की तरह नोच-नोच कर खा रहे हैं. जल जीवन मिशन के पैसे को बर्बाद कर दिया गया. यह भ्रष्टाचार की अति है और अन्याय की पराकाष्ठा. यहां सत्ताधारी दल के लोगों के पास से नोटों के पहाड़ बरामद हो रहे हैं. वह मंगलवार को रांची एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

इसे भी पढ़ें –चुनिंदा आपराधिक गिरोहों को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का है संरक्षणः सरयू राय

झारखंड में कोई सुरक्षित नहीं

शिवराज ने कहा कि झारखंड में कानून-व्यवस्था की स्थिति ऐसी है कि कोई सुरक्षित नहीं है. रेत, बालू से लेकर खनिज तक में भ्रष्टाचार है. जल जीवन मिशन का पैसा पूरा बर्बाद कर दिया. प्रधानमंत्री ने हर घर जल नल योजना के लिए पैसा भेजा, एक गांव में भी पैसा नहीं पहुंचा. आखिर ये पैसा कहां गया?

पांच साल तक एक भी नौकरी नहीं दी

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पांच साल तक सरकार ने एक भी नौकरी नहीं दी और अब चुनाव के समय 10-10 किलोमीटर तक दौड़ा रहे हैं. युवाओं की जान जा रही है. डेमोग्राफी चेंज होना भयावह है. इसलिए झारखंड को बचाना भारतीय जनता पार्टी का कर्तव्य है. पांच साल में एक भी वादा पूरा नहीं किया गया. दो हजार रुपए चूल्हा खर्च देने का वादा किया था, अब चुनाव के समय केवल एक हजार रुपए पकड़ाकर जाल बिछा रहे हैं. हम इसे उजागर करेंगे. इस सरकार को भारतीय जनता पार्टी उखाड़ कर फेंकेगी.
इसे भी पढ़ें –रांची पुलिस का खुलासा- सेना के कब्जे वाली जमीन का होल्डिंग सौरव ने कटवाया था, फोन पे पर मिले थे पैसे

The post जल जीवन मिशन के पैसे की बर्बादी, भ्रष्टाचार की अति व अन्याय की पराकाष्ठाः शिवराज appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow