जून माह में सामान्य से 11फीसदी कम बारिश, भारत के 50 फीसदी हिस्से में बारिश की कमी

  NewDelhi : इस साल जून माह में सामान्य से 11फीसदी  कम बारिश हुई है. इस समय भारत के 50फीसदी  हिस्से में बारिश की कमी है. इसका असर सीधे कृषि कार्यों पर पड़ रहा है. जानव लें कि पिछले माह मौसम विभाग ने मानसून की प्रगति कई दिनों तक ठप रहने के बाद जून के […]

Jul 2, 2024 - 05:30
 0  6
 जून माह में सामान्य से 11फीसदी कम बारिश, भारत के 50 फीसदी हिस्से में बारिश की कमी
  जून माह में सामान्य से 11फीसदी  कम बारिश, भारत के 50 फीसदी हिस्से में बारिश की कमी

  NewDelhi : इस साल जून माह में सामान्य से 11फीसदी  कम बारिश हुई है. इस समय भारत के 50फीसदी  हिस्से में बारिश की कमी है. इसका असर सीधे कृषि कार्यों पर पड़ रहा है. जानव लें कि पिछले माह मौसम विभाग ने मानसून की प्रगति कई दिनों तक ठप रहने के बाद जून के लिए वर्षा पूर्वानुमान को सामान्य से संशोधित कर सामान्य से कम कर दिया था. एलपीए के 92 प्रतिशत से 108 प्रतिशत के बीच बारिश को सामान्य की श्रेणी करार दिया जाता है.                                             नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें   

 ओडिशा, छत्तीसगढ़ जैसे प्रमुख चावल उत्पादक राज्यों में कम बारिश  

बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, ओडिशा और छत्तीसगढ़ जैसे प्रमुख चावल उत्पादक राज्यों में कम बारिश हुई है. इसके अलावा गुजरात, केरल, झारखंड, उत्तराखंड, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, हिमाचल प्रदेश और जम्मू और कश्मीर में भी सामान्य से कम बारिश हुई है. असम, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, त्रिपुरा, सिक्किम, गोवा, दिल्ली, लद्दाख, अंडमान और निकोबार द्वीप, पुडुचेरी और लक्षद्वीप में सामान्य या उससे अधिक बारिश हुई है

19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में जून में सामान्य या उससे अधिक बारिश  

सरकार ने 2024-25 फसल वर्ष (जुलाई-जून) के दौरान 340.40 मिलियन टन (एमटी) खाद्यान्न का रिकॉर्ड उत्पादन देखने के लिए मौसम विभाग के सामान्य से अधिक पूर्वानुमान पर दांव लगा रखा है. मौसम विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो देश में 1-30 जून के दौरान 147.2 मिमी बारिश हुई, जो माह के लिए 165.3 मिमी के अपने दीर्घकालिक औसत (एलपीए) का 89 प्रतिशत है. देश के आधे भौगोलिक क्षेत्र को कवर करने वाले 17 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश या तो कम या बहुत कम बारिश वाले हैं. दूसरी ओर, 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में जून में सामान्य या उससे अधिक बारिश हुई है.

आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, देश में जून महीने में 147.2 मिमी बारिश हुई, जबकि सामान्य बारिश 165.3 मिमी होती है.  इस तरह वर्ष 2001 के बाद से यह सातवां सबसे कम बारिश वाला महीना रहा.  देश में चार महीने के मानसून के दौरान औसतन कुल 87 सेमी वर्षा में से जून की वर्षा का हिस्सा 15 प्रतिशत है.

11 जून से 27 जून तक 16 दिन सामान्य से कम वर्षा हुई

आईएमडी प्रमुख मृत्युंजय महापात्र ने कहा, देश में 11 जून से 27 जून तक 16 दिन सामान्य से कम वर्षा हुई.  इस वजह से कुल मिलाकर सामान्य से कम वर्षा दर्ज की गयी आईएमडी ने बताया कि उत्तर-पश्चिम भारत में 33 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गयी. वहीं, मध्य भारत में 14 प्रतिशत की कमी और पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में 13 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी.  जून में केवल दक्षिण भारत में ही अतिरिक्त बारिश (14 प्रतिशत) दर्ज की गयी. आईएमडी ने यह भी कहा कि दिल्ली में 28 जून को हुई भारी बारिश बादल फटने की वजह से नहीं हुई थी, बल्कि सुबह पांच बजे से छह बजे तक हुई बारिश (91 मिमी) की मात्रा काफी अधिक थी.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow