जेवीएम श्यामली के मानव प्रियदर्शी ने नीट-2024 की परीक्षा में हासिल किया ऑल इंडिया रैंक वन

Ranchi : मानव प्रियदर्शी ने नीट 2024 अखिल भारतीय स्तर की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक एक हासिल किया है. मानव प्रियदर्शी जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली के छात्र हैं जिन्होंने एनईईटी परीक्षा में अखिल भारतीय रैंक- 01 (720/720) स्कोर करके सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. जेवीएम श्यामली के 12वीं (एन) के छात्र मानव प्रियदर्शी ने अपने […]

Jun 5, 2024 - 05:30
 0  6
जेवीएम श्यामली के मानव प्रियदर्शी ने नीट-2024 की परीक्षा में हासिल किया ऑल इंडिया रैंक वन

Ranchi : मानव प्रियदर्शी ने नीट 2024 अखिल भारतीय स्तर की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक एक हासिल किया है. मानव प्रियदर्शी जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली के छात्र हैं जिन्होंने एनईईटी परीक्षा में अखिल भारतीय रैंक- 01 (720/720) स्कोर करके सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. जेवीएम श्यामली के 12वीं (एन) के छात्र मानव प्रियदर्शी ने अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में एनईईटी 2024 परीक्षा में एआईआर रैंक 1 हासिल कर अपने मेधा शक्ति का लोहा मनवाया है. स्कूल रिकॉर्ड के अनुसार, वह केजी से कक्षा तक जेवीएम श्यामली के छात्र रहे हैं. मानव खेल में भी अपनी रूची रखते हैं. प्राचार्य समरजीत जाना और स्कूल के वाइस-चेयरमैन ने मानव को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.

इसे भी पढ़ें : एग्जिट पोल हुआ फ्लॉप,  एक्सिस माय इंडिया के सीईए प्रदीप गुप्ता शो के बीच में ही रो पड़े

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow