बोकारो : डीसी–एसपी ने अंतिम रिहर्सल परेड का किया निरीक्षण, तिरंगे को दी सलामी
Bokaro : बोकारो में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी लगभग पूरी हो गई है. मुख्य समारोह 26 जनवरी को सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन मैदान में होगा. पुलिस लाइन मैदान में परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास शुक्रवार को हुआ. डीसी विजया जाधव व एसपी मनोज स्वर्गियारी ने अंतिम रिहर्सल परेड का निरीक्षण किया. परेड के निरीक्षण […]
Bokaro : बोकारो में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी लगभग पूरी हो गई है. मुख्य समारोह 26 जनवरी को सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन मैदान में होगा. पुलिस लाइन मैदान में परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास शुक्रवार को हुआ. डीसी विजया जाधव व एसपी मनोज स्वर्गियारी ने अंतिम रिहर्सल परेड का निरीक्षण किया. परेड के निरीक्षण के बाद डीसी ने तिरंगे को सलामी दी. इस दौरान दोनों पदाधिकारियों ने मुख्य समारोह को बेहतर बनाने के लिए जरूरी दिशा–निर्देश दिए.
अंतिम रिहर्सल परेड में सीआरपीएफ 26वीं बटालियन, सीआईएसएफ, जैप, जिला सशस्त्र बल पुरुष-महिला, गृह रक्षा वाहिनी, एनसीसी समेत कुल 12 प्लाटून ने भाग लिया. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कसमार व जरीडीह की छात्राओं ने बैंड डिसप्ले व जिला पुलिस ने डॉग शो का प्रदर्शन किया. मौके पर डीडीसी गिरजा शंकर प्रसाद, डीआरडीए निदेशक मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, चास एसडीओ प्रांजल ढांडा, डीटीओ वंदना शेजवलकर समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : साहिबगंज : नाबालिग के यौन शोषण मामले में दोषी शिक्षक को 20 वर्ष की कैद
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?