झारखंड में दो साल से ED की कार्रवाई, पूर्व CM, दो IAS समेत 36 गिरफ्तार, 66.57 करोड़ बरामद

Saurav Singh Ranchi: पिछले दो साल से झारखंड में ईडी की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. इस कार्रवाई की शुरुआत छह मई 2022 को हुई थी. जब ईडी ने मनरेगा घोटाले को लेकर आईएएस पूजा सिंघल समेत कई लोगों के ठिकाने पर छापेमारी की थी. इसके बाद ईडी ने अवैध खनन मामला, लिंकेज कोयला घोटाला, जमीन […]

May 9, 2024 - 17:30
 0  6
झारखंड में दो साल से ED की कार्रवाई, पूर्व CM, दो IAS समेत 36 गिरफ्तार, 66.57 करोड़ बरामद
झारखंड में दो साल से ED की कार्रवाई, पूर्व CM, दो IAS समेत 36 गिरफ्तार, 66.57 करोड़ बरामद

Saurav Singh

Ranchi: पिछले दो साल से झारखंड में ईडी की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. इस कार्रवाई की शुरुआत छह मई 2022 को हुई थी. जब ईडी ने मनरेगा घोटाले को लेकर आईएएस पूजा सिंघल समेत कई लोगों के ठिकाने पर छापेमारी की थी. इसके बाद ईडी ने अवैध खनन मामला, लिंकेज कोयला घोटाला, जमीन घोटाला और टेंडर कमीशन घोटाले को लेकर ईडी ने 200 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान ईडी ने 66.57 करोड़ रूपया नगद बरामद किया और पूर्व सीएम समेत कुल 36 लोगों को गिरफ्तार किया.

इसे भी पढ़ें – रांची का मौसम हुआ सुहावना, तेज हवाओं के साथ भारी बारिश, बीआईटी मेसरा में ओलावृष्टि

मनरेगा घोटाले में आईएएस पूजा सिंघल समेत दो गिरफ्तार

– सीए सुमन कुमार
– आईएएस पूजा सिंघल

लिंकेज कोयला घोटाला

– इजहार अंसारी

1000 करोड़ का अवैध खनन घोटाला में सात गिरफ्तार

– पंकज मिश्रा
– बच्चू यादव
– पशुपति यादव
– सुनील यादव
– कृष्णा कुमार साहा
– भगवान भगत
– टिंकल भगत

जमीन घोटाला मामले में पूर्व सीएम,आईएएस छवि रंजन समेत 18 गिरफ्तार

– हेमंत सोरेन
– आईएएस छवि रंजन
– अमित अग्रवाल
– प्रेम प्रकाश
– प्रदीप बागची
– सीआई भानु प्रताप
– अफसर अली
– इम्तियाज खान
– तल्हा खान
– फैयाज खान
– मोहम्मद सद्दाम
– दिलीप घोष
– राजेश राय
– भरत प्रसाद
– अंतू तिर्की
– प्रियरंजन सहाय
– विपिन सिंह
– इरशाद

टेंडर कमीशन घोटाले मामले में आठ गिरफ्तार

– अभियंता वीरेंद्र राम
– आलोक रंजन
– हरीश यादव
– नीरज मित्तल
– राम प्रकाश भाटिया
– ताराचंद
– संजीव लाल
– जहांगीर आलम
इसे भी पढ़ें –पूर्व CM हेमंत के खिलाफ ED की कम्प्लेन केस पर सिविल कोर्ट में 18 मई को सुनवाई

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow