झारखंड : लोस चुनाव के दूसरे चरण में 54 उम्मीदवार मैदान में, 18 पर आपराधिक मामले दर्ज

Saurav Singh Ranchi :    झारखंड में दूसरे चरण (देश में पांचवें चरण) का लोकसभा चुनाव 20 मई को होना है. झारखंड के दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव में 45 प्रत्याशी मैदान में है. इनमें  से 18 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी पर सर्वाधिक आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं. बता […]

May 18, 2024 - 17:30
 0  4
झारखंड : लोस चुनाव के दूसरे चरण में 54 उम्मीदवार मैदान में, 18 पर आपराधिक मामले दर्ज

Saurav Singh

Ranchi :    झारखंड में दूसरे चरण (देश में पांचवें चरण) का लोकसभा चुनाव 20 मई को होना है. झारखंड के दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव में 45 प्रत्याशी मैदान में है. इनमें  से 18 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी पर सर्वाधिक आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं. बता दें कि दूसरे चरण में झारखंड के तीन लोकसभा सीटों चतरा, कोडरमा और हजारीबाग में मतदान होगा.

इन प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले हैं दर्ज : 

  • – कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी : आईपीसी की धारा 420, 171एच, 379, 467, 468, 188, 147, 148, 149, 323, 288, 185, 342, 143, 320, 418 और 337 के तहत कुल आठ मामले दर्ज हैं.
  • – मूलवासी समाज पार्टी के प्रत्याशी अजय कृष्णा : आईपीसी की धारा 384, 506, 354, 189, 147, 149, 341, 323, 447 के तहत कुल दो मामले दर्ज हैं.
  • – निर्दलीय प्रत्याशी विक्रांत सिंह : आईपीसी की धारा 325, 333, 506, 323,341, 342, 34, 147,148, 149, 353, 427 और 507 के तहत दो मामले दर्ज हैं.
  • – सीपीआई प्रत्याशी अनिरुद्ध कुमार : आईपीसी की धारा 379, 307, 506, 147, 148, 149, 323, 504, 448 और 341 के तहत दो मामले दर्ज हैं.
  • – निर्दलीय प्रत्याशी श्रीराम सिंह : आईपीसी की धारा 307, 371, 511, 338, 147, 148, 149, 341, 323, 337, 353, 188 के तहत एक मामले दर्ज हैं.
  • – निर्दलीय प्रत्याशी अभिषेक कुमार : आईपीसी की धारा 420, 467, 468 के तहत एक मामले दर्ज हैं.
  • – बीजेपी प्रत्याशी मनीष जायसवाल : आईपीसी की धारा 325, 379, 188, 147, 149, 323, 341, 337 के तहत दो मामले दर्ज हैं.
  • – बसपा के प्रत्याशी नागमणि : आईपीसी की धारा 188 के तहत एक मामला दर्ज है.
  • – बीजेपी प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी : आईपीसी की धारा 269, 270, 34 के तहत एक मामला दर्ज है.
  • – बीजेपी प्रत्याशी कालीचरण सिंह : आईपीसी की धारा 13 जेएचएमसी एक्ट 2017, 21,38 और 37 के तहत दो मामले दर्ज हैं.
  • – निर्दलीय प्रत्याशी जयप्रकाश वर्मा : आईपीसी की धारा 107 के तहत एक मामला दर्ज है.
  • – भाकपा माले प्रत्याशी विनोद सिंह : आईपीसी की धारा 186, 290, 291, 148, 337, 427, 144, 188 के तहत तीन मामले दर्ज हैं.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow