झारखंड विधानसभा चुनाव : दो लाख से भी अधिक पोस्टल बैलेट से वोट पड़ने का अनुमान
Ranchi : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय स्थित एक्सचेंज सेंटर से जिलों द्वारा पोस्टल बैलेट से प्राप्त आवेदनों का आदान प्रदान किया जा रहा है. सभी जिलों में पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया चल रही है. इसे लेकर जिलों में सुविधा केंद्रों का निर्माण किया गया है. साथ ही पोस्टल बैलेट से मतदान करने के […] The post झारखंड विधानसभा चुनाव : दो लाख से भी अधिक पोस्टल बैलेट से वोट पड़ने का अनुमान appeared first on lagatar.in.
Ranchi : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय स्थित एक्सचेंज सेंटर से जिलों द्वारा पोस्टल बैलेट से प्राप्त आवेदनों का आदान प्रदान किया जा रहा है. सभी जिलों में पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया चल रही है. इसे लेकर जिलों में सुविधा केंद्रों का निर्माण किया गया है. साथ ही पोस्टल बैलेट से मतदान करने के अर्हता रखने वाले मतदाताओं तक इससे संबंधित फॉर्म पहुंचाये जा रहे हैं.
चार कैटेगरी के मतदाता पोस्टल बैलेट के माध्यम से मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं
विधानसभा चुनाव 2024 में कुल चार कैटेगरी के मतदाता पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इसके तहत अबसेंटी वोटर की श्रेणी में आने वाले वैसे 85 वर्ष से अधिक उम्र एवं दिव्यांग मतदाताओं के (होम वोटिंग) कुल 5,716 फॉर्म 12D के माध्यम से आवेदन प्राप्त हुए हैं. इनमें से 3,738 पोस्टल बैलेट निर्गत करते हुए, अबतक 2922 मतदाताओं को होम वोटिंग करा ली यी है. शेष फॉर्म प्रक्रियाधीन है. इस क्रम में अनिवार्य सेवाओं से जुड़े मतदाताओं के अबतक कुल 8,812 फॉर्म 12D प्राप्त हुए हैं जिसमें 2,888 पोस्टल बैलेट निर्गत करने के बाद अब तक 460 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया है, बाकी प्रक्रियाधीन है.
52,186 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया
चुनाव कार्य में ड्यूटी कर रहे कर्मियों को कुल 2,02,271 फॉर्म 12 प्राप्त हुए जिनमें से 1,13,588 पोस्टल बैलेट निर्गत किये गये हैं, 52,186 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया है एवं शेष प्रक्रियाधीन हैं. वहीं सर्विस वोटर के रूप में कुल 44,015 मतदाता चिन्हित है जिनका वोटिंग हेतु इलेक्ट्रॉनिकली पोस्टल बैलेट ट्रांसमिट कर दिया गया है. इस प्रकार अब तक पोस्टल बैलेट से मतदान के लिए कुल 2,60,814 आवेदन प्राप्त हो चुके है एवं पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया जारी है. पोस्टल बैलेट से मतदान हेतु 10 नवम्बर अंतिम तिथि निर्धारित है.
अनिवार्य सेवाओं से जुड़े मतदाताओं के लिए 16 नवंबर अंतिम तिथि
मतदान कार्य में लगे मतदाताओं के लिए 11 नवंबर एवं बचे हुए निर्वाचन कार्य से जुड़े मतदाताओं के लिए 12 नवंबर को अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है. दूसरे चरण की होम वोटिंग के लिए 17 नवंबर, अनिवार्य सेवाओं से जुड़े मतदाताओं के लिए 16 नवंबर एवं मतदान कार्य में लगे मतदाताओं के लिए 18 नवंबर, बचे हुए निर्वाचन कार्य से जुड़े मतदाताओं के लिए 19 नवंबर अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है. बता दें कि विधानसभा चुनाव 2004 में पोस्टल बैलेट से मतदान का आंकड़ा क्रमशः 274 वर्ष 2009 में 2,262वर्ष 2014 में 21,675 वर्ष 2019 में 45,918 एवं 2024 के लोकसभा चुनाव में यह आंकड़ा 1,81,603 था.
The post झारखंड विधानसभा चुनाव : दो लाख से भी अधिक पोस्टल बैलेट से वोट पड़ने का अनुमान appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?