तोपाचांची : प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली से भरी पिकअप वैन पलटी, लूटने की मची होड़  

हादसे ने खोली प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली की तस्करी का पोल  Topachanchi :  धनबाद के तोपाचांची में आज अजीबो गरीब नजारा देखने को मिला. यहां तोपचांची थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटालड्डा स्थित ओवरब्रिज में सुबह करीब सात बजे पिकअप वैन पलट गयी. हादसे के बाद पिकअप वैन में भरी प्रतिबंधित थाई मांगुर मछलियां सड़क पर फैल […]

May 31, 2024 - 17:30
 0  4
तोपाचांची :  प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली से भरी पिकअप वैन पलटी, लूटने की मची होड़  
  • हादसे ने खोली प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली की तस्करी का पोल 

Topachanchi :  धनबाद के तोपाचांची में आज अजीबो गरीब नजारा देखने को मिला. यहां तोपचांची थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटालड्डा स्थित ओवरब्रिज में सुबह करीब सात बजे पिकअप वैन पलट गयी. हादसे के बाद पिकअप वैन में भरी प्रतिबंधित थाई मांगुर मछलियां सड़क पर फैल गयीं. इसकी खबर सुनकर आसपास के ग्रामीण वहां पहुंचे. यह नजारा देख लोगों में मछली लूटने की होड़ मच गयी. कुछ ही मिनटों में ग्रामीण सारी मछलियां लूटकर ले गये.

पुलिस के पहुंचने से पहले ही मछली लूटकर भाग गये ग्रामीण

इधर घटना की सूचना पाकर तोपचांची पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक ग्रामीण सारी मछलियां लूटकर जा चुके थे. इसके बाद पुलिस ने एनएच कर्मियों की मदद से दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन को सड़क से हटाया. इसके बाद तोपचांची पुलिस पिकअप वैन जब्त कर अपने साथ थाना ले आयी.

बंगाल से बिहार ले जायी जा रही थी मछली 

चालक सुबोध कुमार ने कहा कि मछली को बंगाल से बिहार के औरंगाबाद ले जाया जा रहा था. तभी रास्ते में पिकअप वैन का टायर ब्लास्ट हो गया और अनियंत्रित होकर पलट गयी.  प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा इतना भीषण था कि पिकअप वैन के चारों पहिए हवा में थे. हादसे के बाद पिकअप वैन में भरी मछलियां सड़क पर फैल गयीं. आसपास के ग्रामीण जमा हो गये. राह चलते लोग भी अपने-अपने वाहन खड़े कर यहां-वहां रूक गए. जिसे जितना मछली मिला लेकर चले गये.

थाई मांगूर मछली की तस्करी के लिए एनएच सेफ जोन

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और भारत सरकार ने वर्ष 2000 में विदेशी थाई मांगूर मछली पर प्रतिबंध लगा दिया था. इसके बावजूद धड़ल्ले से थाई मांगूर मछली की तस्करी की जा रही है. थाई मांगूर मछली के लिए एनएच सेफ जोन बना हुआ है. एनएच के रास्ते से प्रतिदिन दर्जनों गाड़ियों में थाई मांगूर मछली को बिहार व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जगहों में भेजा जाता है. ऐसे में सवाल उठता है कि किसके संरक्षण और इशारे में प्रतिबंधित होने के बावजूद थाई मांगूर मछली की तस्करी हो रही है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow