टिप्पणी : रणवीर अलाहाबादिया और समय रैना जैसों को हीरो मानने वालों के लिए सबक

Lagatar Desk रणवीर अलाहाबादिया को बहुत कम लोग जानते थे. लखनउ के रहने वाले हैं. पोडकास्ट तैयार करते हैं.  योग पर, धर्म पर बात करते हैं. पिछले साल प्रधानमंत्री के हाथों कंटेंट क्रिएटर का पुरस्कार ले चुके हैं. इसके बाद केंद्र सरकार के कई मंत्रियों का इंटरव्यू करके देश भर में फेमस हुए. सोशल मीडिया […]

Feb 11, 2025 - 05:30
 0  2
टिप्पणी : रणवीर अलाहाबादिया और समय रैना जैसों को हीरो मानने वालों के लिए सबक

Lagatar Desk

रणवीर अलाहाबादिया को बहुत कम लोग जानते थे. लखनउ के रहने वाले हैं. पोडकास्ट तैयार करते हैं.  योग पर, धर्म पर बात करते हैं. पिछले साल प्रधानमंत्री के हाथों कंटेंट क्रिएटर का पुरस्कार ले चुके हैं. इसके बाद केंद्र सरकार के कई मंत्रियों का इंटरव्यू करके देश भर में फेमस हुए.

सोशल मीडिया पर उनको गालियां दी जा रही हैं :  रविवार की रात से सोशल मीडिया पर उनको गालियां दी जा रही हैं. उनके साथ पोडकास्ट तैयार करने वाले समय रैना को भी लोग खरी-खोटी सुना रहे हैं. कल तक जिसे यूथ आईकॉन मान रहे थे, उन्हें अब फुहड़ता और अश्लीलता के प्रतीक बता रहे हैं.

अलाहाबादिया ने कथित तौर पर अश्लील बातें की :   दरअसल, दोनों एक कार्यक्रम में थे. जिसमें रणवीर अलाहाबादिया ने कथित तौर पर अश्लील बातें की. वह भी अपने माता-पिता को लेकर. कहा कि वह अपने माता-पिता को यौन संबंध करते हुए देखते रहने का शौक रखते हैं या उस क्रिया में शामिल होना चाहते हैं. दूसरे पोडकास्टर समय रैना ने यह कहा कि वह पब्लिक प्लेस में यौन क्रिया करने का शौक रखते हैं.

देश के युवाओं को उनकी बातें फुहड़ या अश्लील लगी या नहीं :  हमारा सवाल यह है कि देश के युवाओं को उनकी बातें फुहड़ या अश्लील लगी या नहीं. क्या ऐसे पोडकास्टर जो खुद को फेमस करने और व्यूज पाने के लिए कुछ भी कह या कर सकते हैं,वह हमारा आईकॉन होंगा. वह देश के प्रधानमंत्री के हाथों बेहतरीन पोडकास्टर होने का खिताब लेगा. मंत्रियों के साथ पोडकास्ट तैयार करेगा.

इनकी हरकतें  हमारी संस्कृति नहीं  है  :  इनकी हरकतें ना तो यह हमारी संस्कृति है और ना ही हम ऐसा कहने-करने की इजाजत किसी को दे सकते हैं. रणवीर अलाहाबादिया और समय रैना जैसे बदमिजाज, अश्लील और फुहड़ लोगों को अपना आईकॉन बनाना बंद कीजिए. वरना कहीं के नहीं रहेंगे. इंटरनेट की दुनिया में उल्टा-पुल्टा कुछ भी करने वालों को हीरो मानने वालों के लिए यह एक सबक है.

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें 

Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN

Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow