डुमरिया : गठबंधन सरकार की ढिलाई से रुका खदानों का लीज नवीनीकरण : विद्युत

Dumaria (Sanat Kumar Pani) : डुमरिया बाजार में रविवार को भाजपा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन भाजपा प्रत्याशी सांसद विद्युत वरण महतो ने फीता काट कर किया. इसके उपरांत उपस्थित कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव प्रचार की रणनीति बनाई गई. सांसद विद्युत वरण महतो ने गठबंधन सरकार पर हमला करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन के […]

May 12, 2024 - 17:30
 0  7
डुमरिया : गठबंधन सरकार की ढिलाई से रुका खदानों का लीज नवीनीकरण : विद्युत

Dumaria (Sanat Kumar Pani)डुमरिया बाजार में रविवार को भाजपा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन भाजपा प्रत्याशी सांसद विद्युत वरण महतो ने फीता काट कर किया. इसके उपरांत उपस्थित कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव प्रचार की रणनीति बनाई गई. सांसद विद्युत वरण महतो ने गठबंधन सरकार पर हमला करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन के कार्यकाल में धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट निर्माण के लिए वन एवं पर्यावरणीय स्वीकृति नहीं दी गई, उस क्षेत्र को एलिफेंट कोरिडोर घोषित कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें : BREAKING : मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने भेजा समन, 14 मई को उपस्थित होने कहा

सांसद ने कहा कभी उस क्षेत्र में हाथी दिखाई नहीं पड़ा. सुरदा व मुसाबनी क्षेत्र में मौजूद अन्य खदानों के लीज नवीनीकरण मौजूदा झारखंड सरकार के उदासीनता के कारण देर होने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि आवश्यक जमीन के वन एवं पर्यावरणीय क्लियरेंस नहीं देने के कारण खदान बंद पड़े हैं. मौके पर पूर्व विधायक मेनका सरदार, वरिष्ठ नेता दिनेश साव, जिला उपाध्यक्ष हिमांशु मिश्रा, मंडल अध्यक्ष बेहुला नायक, सांसद प्रतिनिधि बसंत मदिना, सुखेंदु विकास पानी, सुशील बारिक, तपन पति, किशोर गिरी, संबरन पात्र, सुनील साव, नवकुमार साव, दिलीप पंडा, अरुन पति, हरिपद नायक, टुकाई मरांडी, तापस साव, बाबु कुंवर, हिमांशु राणा आदि उपस्थित थे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow