तीसरी बार मोदी सरकार को मिला देश की जनता का जनादेश : बाबूलाल मरांडी

बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मनाया जीत का जश्न Ranchi :  बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि देश और प्रदेश की जनता का जनादेश सिरोधार्य है. जनता ने तीसरी बार मोदी सरकार के संकल्प को साकार किया है. भारत के राजनीतिक इतिहास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे राजनेता हैं, जो […]

Jun 5, 2024 - 05:30
 0  5
तीसरी बार मोदी सरकार को मिला देश की जनता का जनादेश : बाबूलाल मरांडी
  • बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मनाया जीत का जश्न

Ranchi :  बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि देश और प्रदेश की जनता का जनादेश सिरोधार्य है. जनता ने तीसरी बार मोदी सरकार के संकल्प को साकार किया है. भारत के राजनीतिक इतिहास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे राजनेता हैं, जो पंडित जवाहरलाल नेहरू के बाद लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. झारखंड की जनता ने नौ सीटों पर जीत दिलाकर एनडीए को फिर सबसे बड़े गठबंधन के रूप में स्थापित किया है.

भाजपा प्रदेश कार्यालय में जीत का जश्न मना

इधर झारखंड में भाजपा की नौ सीटों पर और रांची से प्रत्याशी संजय सेठ की जीत पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में जीत का जश्न मना. बीजेपी समर्थकों ने  जमकर पटाखे फोड़े. नेताओं व कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर जीत की बधाई दी.

यह जनादेश फिर एकबार मोदी सरकार के लिए : लक्ष्मीकांत

झारखंड भाजपा के प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने प्रदेश की जनता को बधाई व शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि यह जनादेश फिर एकबार मोदी सरकार के लिए है. झारखंड की जनता ने मां भारती की चरणों में फल और फूल दोनों अर्पित किया है. भाजपा और एनडीए देश व प्रदेश की जनता की सेवा के लिए संकल्पित है. भाजपा विकसित भारत, भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने के लिए संकल्पित है.

तीसरी बार जनता की उम्मीद और आकांक्षाओं पर खरी उतरेगी मोदी सरकार 

नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि जनता ने इंडी एलायंस के षड्यंत्र व  उनके झूठ को नकारते हुए नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का जनादेश एनडीए को दिया है. सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि तीसरी बार मोदी सरकार जनता की उम्मीद और आकांक्षाओं पर खरी उतरेगी. तेजी के साथ विकसित भारत का संकल्प पूरा होगा. प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने प्रदेश के समर्पित और परिश्रमी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह जीत कार्यकर्ताओं की जीत है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow