तेजस्वी का आरोप, बिहार में अपराध का बोलबाला, सिर्फ यादवों को निशाना बनाया जा रहा है… सम्राट चौधरी ने किया पलटवार
Patna : राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने नीतीश सरकार पर सनसनीखेज आरोप लगाया है. तेजस्वी यादव गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत के क्रम में बिहार में कथित रूप से बढ़ते अपराधों को लेकर प्रदेश की राजग सरकार पर निशाना साधा. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि छपरा में लगातार आपराधिक घटनाएं […]
Patna : राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने नीतीश सरकार पर सनसनीखेज आरोप लगाया है. तेजस्वी यादव गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत के क्रम में बिहार में कथित रूप से बढ़ते अपराधों को लेकर प्रदेश की राजग सरकार पर निशाना साधा. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि छपरा में लगातार आपराधिक घटनाएं घट रही हैं. कथित रूप से कहा कि लगातार यादव समाज के लोगों को गोलियां मारी जा रही हैं. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बिहार में डबल इंजन सरकार के चंद घंटों के मंगलराज का अद्भुत आपराधिक नजारा देखिए। मुख्यमंत्री से लेकर दो-दो उपमुख्यमंत्री सहित समूचा अमला आपराधिक घटनाओं को लेकर आपराधिक चुप्पी ओढ़े हुए है।
????. नवादा में सरेराह महिला को चाकू घोंपा, हालत नाजुक!
????. पटना में दो बहनों पर चाकू से…
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 13, 2024
VIDEO | Here’s what RJD leader Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) said on the father-son double murder in Bihar’s Chhapra on Wednesday.
“It is clear that law is not being enforced properly, seeing the way in which killings are taking place. The government has completely failed in… pic.twitter.com/k3bbOcNWdy
— Press Trust of India (@PTI_News) June 13, 2024
तेजस्वी सारण संसदीय क्षेत्र में मतदान के बाद हुई हिंसा की बात कर रहे थे. वहां 21 मई को दो गुटों के बीच हुई झड़प के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. दो अन्य लोग घायल हो गये थे. तेजस्वी यादव ने कहा, बिहार में पूरी तरह से अपराधीकरण हो चुका है. अपराध का बोलबाला है.
दो-दो उपमुख्यमंत्री सहित समूचा अमला आपराधिक घटनाओं को लेकर आपराधिक चुप्पी ओढ़े हुए है
इससे पहले एक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि बिहार में डबल इंजन सरकार के चंद घंटों के मंगलराज का अद्भुत आपराधिक नजारा देखिए. मुख्यमंत्री से लेकर दो-दो उपमुख्यमंत्री सहित समूचा अमला आपराधिक घटनाओं को लेकर आपराधिक चुप्पी ओढ़े हुए है. नवादा में सरेराह महिला को चाकू घोंपा, हालत नाजुक! पटना में दो बहनों पर चाकू से हमला, दोनों गंभीर रूप से जख्मी! भागलपुर में बदमाशों ने निर्वस्त्र कर महिला की पीट-पीटकर की निर्मम हत्या. सुपौल में दो बच्चों की निर्मम हत्या, गड्ढे में मिले शव. मुंगेर के डंगरी नदी में महिला का मिला शव. छपरा में कोर्ट जा रहे दो प्रसिद्ध वकीलों की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या की.
तेजस्वी को अपराध पर बोलने का कोई नैतिक हक नहीं है
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव द्वारा अपराध को लेकर उठाए गये सवाल पर पलटवार किया. कहा कि जिनके शासनकाल में नरसंहारों एवं फिरौती के लिए अपहरण का अंतहीन सिलसिला चलता रहा हो, अपराधियों को संरक्षण देकर जिसने पूरे बिहार में डेढ़ दशक तक भय और दहशत का माहौल बना कर रखा, उसे आज अपराध पर बोलने का कोई नैतिक हक नहीं है.
What's Your Reaction?