दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके, पाक-अफगानिस्तान की भी हिली धरती
LagatarDesk : दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किये गये. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और जम्मू कश्मीर की भी धरती हिली. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.8 दर्ज की गयी. वहीं भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में था. इसके अलावा पड़ोसी देश पाकिस्तान के इस्लामाबाद व […] The post दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके, पाक-अफगानिस्तान की भी हिली धरती appeared first on lagatar.in.
LagatarDesk : दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किये गये. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और जम्मू कश्मीर की भी धरती हिली. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.8 दर्ज की गयी. वहीं भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में था. इसके अलावा पड़ोसी देश पाकिस्तान के इस्लामाबाद व लाहौर और अफगानिस्तान में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये. बता दें कि दिल्ली एनसीआर में बीते दो हफ्ते में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. इससे पहले 29 अगस्त को दिल्ली-एनसीआर में धरती हिली थी.
An earthquake with a magnitude of 5.8 on the Richter Scale hit Pakistan at 12:58 pm (IST) today: National Center for Seismology pic.twitter.com/zhBonY3YTb
— ANI (@ANI) September 11, 2024
प्लेट्स के टकराने से भूकंप के झटके होते हैं महसूस
धरती के अंदर 7 प्लेट्स ऐसी होती हैं जो लगातार घूम रही हैं. ये प्लेट्स जिन जगहों पर ज्यादा टकराती हैं, उसे फॉल्ट लाइन जोन कहा जाता है. बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं. जब प्रेशर ज्यादा बनने लगता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं. इनके टूटने के कारण अंदर की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है. इसी डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है. भूकंप को नापने के लिए रिक्टर पैमाने का इस्तेमाल करते हैं, जिसे रिक्टर मैग्नीट्यूड स्केल कहते हैं.
7.0 या उससे अधिक की तीव्रता वाले भूकंप खतरनाक
बता दें कि रिक्टर स्केल पर 7.0 या उससे अधिक की तीव्रता वाले भूकंप को सामान्य से खतरनाक माना जाता है. इसी पैमाने पर 2 या इससे कम तीव्रता वाला भूकंप सूक्ष्म भूकंप कहलाता है ,जो ज्यादातर महसूस नहीं होते हैं. 4.5 की तीव्रता का भूकंप घरों को नुकसान पहुंचा सकता है.
The post दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके, पाक-अफगानिस्तान की भी हिली धरती appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?