दिल्ली के एलजी ने शहर की गंदगी और बदइंतजामी दर्शाता वीडियो शेयर किया, केजरीवाल, आतिशी बैकफुट पर
NewDelhi : दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने रविवार को पूर्व सीएम केजरीवाल की नींद उड़ाने वाला वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सरकार की फ्री बिजली योजना पर सवाल उठाते हुए शहर की गंदगी और बदइंतजामी को दिखाया गया है, वीडियो में वीके सक्सेना दक्षिणी दिल्ली के लोगों से बातचीत करते नजर आ रहे […]
NewDelhi : दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने रविवार को पूर्व सीएम केजरीवाल की नींद उड़ाने वाला वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सरकार की फ्री बिजली योजना पर सवाल उठाते हुए शहर की गंदगी और बदइंतजामी को दिखाया गया है, वीडियो में वीके सक्सेना दक्षिणी दिल्ली के लोगों से बातचीत करते नजर आ रहे हैं. वीडियों में लोग बोल रहे हैं कि हम 10-15 हजार रुपए तक बिल भर रहे हैं.
संलग्न video देखिए!
गलियों और रास्तों पर जमा बदबूदार पानी बरसात का नहीं है, उफनते सीवरों का है।अपनी समस्याओं और हृदय विदारक कष्टों को बयां करती महिलाएं दिल्ली की हैं, किसी और प्रदेश या देश की नहीं।।
राजधानी में लाखों लोगों की बेबसी और दयनीय जीवन को कल फिर से देखना बेहद… pic.twitter.com/T5GDXf7oYr
— LG Delhi (@LtGovDelhi) December 22, 2024
कोई फ्री बिजली नहीं है, बिल 5-10 हजार रुपए से कम नहीं आता
इस पर उपराज्यपाल कहते हैं कि सरकार(आम आदमी पार्टी) तो कहती है बिजली फ्री है. लोग जवाब देते हां, कोई फ्री बिजली नहीं है. किसी का बिल 5-10 हजार रुपए से कम नहीं आता है. एक यूनिट बिजली भी फ्री नहीं है.
बता दें कि उपराज्यपाल (एलजी) ने शनिवार को दक्षिण दिल्ली के रंगपुरी पहाड़ी और कापसहेड़ा के इलाकों का दौरा किया था. उनके साथ भाजपा सांसद रामवीर बिधूड़ी और हाल ही में आम आदमी पार्टी से भाजपा में शामिल हुए दिल्ली के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत भी थे.
वीडियो शेयर होते ही CM आतिशी इलाके में पहुंचीं
उपराज्यपाल द्वारा वीडियो शेयर करते ही दिल्ली की सीएम आतिशी रेस हो गयी, वह उन इलाकों में पहुंच गयी. उन्होंने कहा, मैं एलजी का धन्यवाद करूंगी कि वे समस्या की जानकारी सामने लाये. मैं उनसे कहूंगी कि उन्हें दिल्ली में कहीं भी कोई परेशानी नजर आये तो वे बतायें. हमारी सरकार दिल्ली वालों की हर समस्या दूर करेगी.
लाखों लोगों की बेबसी और दयनीय जीवन देखना बेहद निराशाजनक
उपराज्यपाल ने पोस्ट जारी कर लिखा, लाखों लोगों की बेबसी और दयनीय जीवन फिर से देखना बेहद निराशाजनक और परेशान करने वाला रहा. बुनियादी सुविधाओं की कमी है. नालियों की व्यवस्था नहीं है, संकरी गलियां लगातार गाद और गंदे पानी से भरी रहती हैं. महिलाएं 7-8 दिन में एक बार आने वाले टैंकर से बाल्टियों में पानी ढोने को मजबूर हैं.
एलजी ने लिखा, निवासियों को मौलिक सुविधाएं तो मुहैया ही कराई जानी चाहिए. आश्वासन दिया कि वे खुद निगरानी करेंगे, ताकि निवासियों को गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं प्राप्त हों.
एलजी के वीडियों के बाद केजरीवाल भी अलर्ट हो गये
एलजी के वीडियों के बाद केजरीवाल भी अलर्ट हो गये. एलजी को धन्यवाद देते हुए कहा मेरा LG साहब से निवेदन है कि वे हमें हमारी कमियां बतायें, हम सारी कमियां दूर करेंगे. मुझे याद है वो नांगलोई-मुंडका रोड गए थे. उन्होंने बताया था कि रोड पर गड्ढे हैं. वो सड़क बननी शुरू हो गयी है.
What's Your Reaction?