पीएम मोदी का कुवैत में भव्य स्वागत, अरबी भाषा की रामायण और महाभारत की प्रति भेंट की गयी

NewDelhi प्रधानमंत्री मोदी आज शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंचे. यहां उनका भव्य स्वागत किया गया. इस क्रम में उन्हें अरबी भाषा की रामायण और महाभारत की प्रति भेंट की गयी. जान लें कि प्रधानमंत्री कुवैत में अब्दुल्ला अल बरून और अब्दुल लतीफ अल नेसेफ से मिले. पीएम मोदी ने दोनों की सराहना […]

Dec 22, 2024 - 17:30
 0  1
पीएम मोदी का कुवैत में भव्य स्वागत, अरबी भाषा की रामायण और महाभारत की प्रति भेंट की गयी

NewDelhi प्रधानमंत्री मोदी आज शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंचे. यहां उनका भव्य स्वागत किया गया. इस क्रम में उन्हें अरबी भाषा की रामायण और महाभारत की प्रति भेंट की गयी. जान लें कि प्रधानमंत्री कुवैत में अब्दुल्ला अल बरून और अब्दुल लतीफ अल नेसेफ से मिले. पीएम मोदी ने दोनों की सराहना करते हुए उनकी पुस्तक पर हस्ताक्षर किये. उनके काम की सराहना करते हुए कहा, उन्होंने ग्रेट काम किया है.

अब्दुल्ला अल बरून ने रामायण- महाभारत  को अरबी में ट्रांसलेट किया  

बात यह है कि अब्दुल्ला अल बरून ने रामायण और महाभारत दोनों का अरबी में ट्रांसलेट किया है. अब्दुल लतीफ अल नेसेफ ने रामायण और महाभारत के अरबी संस्करण प्रकाशित किये हैं. याद करें कि प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में अल बरून और अब्दुल लतीफ अल नेसेफ का जिक्र किया था. एक बात और कि प्रधानमंत्री यहां 101 वर्षीय आईएफएस अधिकारी मंगल सेन हांडा से मुलाकात की. इस संबंध में सोशल मीडिया पर काफी अनुरोध किया गया था.

अब्दुल लतीफ अलनेसेफ ने कहा, मैं बहुत खुश हूं

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद पुस्तक के प्रकाशक अब्दुल लतीफ अलनेसेफ ने अपनी खुशी का इजहार करत हुए कहा, मैं बहुत खुश हूं, यह मेरे लिए सम्मान की बात है. पीएम मोदी इससे बहुत खुश है. ये किताबें बहुत महत्वपूर्ण हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों पुस्तकों(रामायण और महाभारत के अरबी संस्करण) पर हस्ताक्षर किये हैं. यह उनके जीवन के लिए बहुत बड़ा क्षण हैं, जो सदैव उनके साथ रहेंगे.

43 वर्षों में किसी भारतीय पीएम की पहली कुवैत यात्रा है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत यात्रा की बात करें तो वे अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के विशेष निमंत्रण पर दो दिवसीय कुवैत यात्रा पर हैं. पिछले 43 वर्षों में किसी भारतीय पीएम की पहली कुवैत यात्रा है, कुवैत पहुंचने पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया.
उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया… कुवैत में उतरते ही गर्मजोशी से उनका स्वागत किया गया. 43 वर्षों मंस किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा है. इससे निस्संदेह विभिन्न क्षेत्रों में भारत-कुवैत मित्रता मजबूत होगी. मैं आज और कल के लिए निर्धारित कार्यक्रमों की प्रतीक्षा कर रहा हूं

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow