दिल्ली विधानसभा : भाजपा चुनाव समिति की बैठक, नड्डा ने कहा, एकजुट होकर लड़ें, जीतने की पूरी संभावना है…

NewDelhi : दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आज गुरुवार को चुनाव समिति की बैठक भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई. न्यूज एजेंसी के अनुसार बैठक में वीरेंद्र सचदेवा, विजयंत पांडा, अलका गुर्जर, केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा, मनोज तिवारी, योगेश चंदोलिया, सतीश उपाध्याय, मंजीत सिंह सिरसा, विजेंद्र गुप्ता, कमलजीत सहरावत, प्रवीण खंडेलवाल, पवन शर्मा, […]

Jan 10, 2025 - 05:30
 0  2
दिल्ली विधानसभा  : भाजपा चुनाव समिति की बैठक, नड्डा ने कहा, एकजुट होकर लड़ें, जीतने की पूरी संभावना है…

NewDelhi : दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आज गुरुवार को चुनाव समिति की बैठक भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई. न्यूज एजेंसी के अनुसार बैठक में वीरेंद्र सचदेवा, विजयंत पांडा, अलका गुर्जर, केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा, मनोज तिवारी, योगेश चंदोलिया, सतीश उपाध्याय, मंजीत सिंह सिरसा, विजेंद्र गुप्ता, कमलजीत सहरावत, प्रवीण खंडेलवाल, पवन शर्मा, डॉ हर्ष वर्धन, बांसुरी स्वराज सहित अन्य नेता उपस्थित थे.

राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल भी मौजूद रहे

जेपी नड्डा ने  सभी 14 जिलों और 70 विधानसभाओं में लगाये गये नेताओं के साथ  चुनाव पर चर्चा की. इसमें पार्टी की रणनीति को लेकर भी चर्चा हुई. बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल भी मौजूद रहे. जेपी नड्डा ने दिल्ली बीजेपी के नेताओं को स्पष्ट संदेश भेजा. उन्होंने कहा कि हमें एकजुट होकर लड़ने की जरूरत है क्योंकि इस बार हमारे पास जीतने की पूरी संभावना है.  जेपी नड्डा ने चुनाव संबंधी प्रगति की समीक्षा करते हुए भाजपा सदस्यों के साथ सफलता का मंत्र साझा किया.

केजरीवाल को हार का डर सताने लगा है 

इससे पहले जेपी नड्डा ने ट्वीट किया, पिछले 10 सालों से दिल्ली को लूटने वाले अरविंद केजरीवाल को जब हार का डर सताने लगा तो वे बौखला गये और उत्तर प्रदेश और बिहार के हमारे भाइयों-बहनों के खिलाफ निराधार बयानबाजी करने लगे.  केजरीवाल ने यूपी और बिहार के लोगों को फर्जी मतदाता बताकर उनका अपमान किया है.  दिल्ली की जनता उन्हें सत्ता से उखाड़कर जरूर जवाब देगी.

43 समितियों  ने बैठक के दौरान फीडबैक दिया

बैठक का उद्देश्य दिल्ली चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करना था. कहा गया कि दिल्ली चुनाव के संदर्भ में बूथ प्रबंधन, सोशल मीडिया, विज्ञापन आदि की देखरेख के लिए गठित लगभग 43 समितियों  ने बैठक के दौरान फीडबैक दिया. जेपी नड्डा ने चुनाव लड़ने का मार्गदर्शन दिया. खबर है कि जेपी नड्डा ने भाजपा नेताओं से स्पष्ट रूप से कहा, हमें एकजुट होकर लड़ना होगा, क्योंकि इस बार हमारे पास चुनाव जीतने की पूरी संभावना है. इस क्रम में टिकट चाहने वालों से श्री नड्डा ने कहा, जिन्हें टिकट नहीं मिला, उन्हें बुरा नहीं मानना चाहिए, क्योंकि यह पार्टी को 26 साल बाद सत्ता में वापस लाने की लड़ाई है.

 चुनाव को लेकर भाजपा आप पर हमलावर हो गयी है

विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा आप पर हमलावर हो गयी है. भाजपा उम्मीदवार अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि दिल्ली ऐसी सरकार के लिए तैयार है जो बहाने नहीं बनाती. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में प्रशासनिक ढांचा पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है. जो सरकार(आम आदमी पार्टी) 10 साल से कह रही है कि केंद्र सरकार और उपराज्यपाल उन्हें काम नहीं करने दे रहे हैं और भविष्य में भी नहीं करने देंगे, तो फिर आप चुनाव क्यों लड़ रहे हैं? अगर आपको काम नहीं करने दिया जा रहा है तो आप क्या शीश महल में रहने के लिए ही चुनाव लड़ रहे हैं. लवली ने कहा, दिल्ली की जनता ऐसी सरकार के लिए तैयार है जो बहाने नहीं बनाती जान लें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को होंगे. रिजल्ट 8 फरवरी आ जायेगा.. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 17 जनवरी, जांच की तारीख 18 जनवरी है. 20 जनवरी तक उम्मीदवारी वापस ली जा सकेगी.

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow