बिजली विभाग ने सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के आवास की बिजली काटी, एक करोड़ 91 लाख का जुर्माना लगाया
मलूक रहमान का वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह अधिकारियों पर धमकाते दिखाई दे रहे हैं. गुरुवार को जांच करने गये अधिकारियों से ममलूक बिजली कह रहे हैं कि ये सरकार जायेगी तो तुम्हारा कबाड़ा कर देंगे. Sambhal : यूपी के संभल से बड़ी खबर आयी है. बिजली विभाग ने समाजवादी पार्टी के सांसद […]
मलूक रहमान का वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह अधिकारियों पर धमकाते दिखाई दे रहे हैं. गुरुवार को जांच करने गये अधिकारियों से ममलूक बिजली कह रहे हैं कि ये सरकार जायेगी तो तुम्हारा कबाड़ा कर देंगे.
Sambhal : यूपी के संभल से बड़ी खबर आयी है. बिजली विभाग ने समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क पर बिजली चोरी के आरोप में एक करोड़ 91 लाख का जुर्माना लगाया हैं. जानकारी के अनुसार बिजली विभाग ने उनके खिलाफ FIR दर्ज करवाई है. आज शुक्रवार को सपा सांसद बर्क के घर की बिजली काट दी गयी है. लगातार.इन को मिली जानकारी के अनुसार सांसद के घर में जीरो मीटर रीडिंग के बाद प्रशासन कार्र्वाई के मूड में है. बिजली विभाग उन्हें जुर्माना भरने का नोटिस भेजेगा, नोटिस ते बाद राशि जमा नहीं करने पर विभाग द्वारा आरसी जारी की जायेगी. इस खबर की पुष्टि SDO संतोष त्रिपाठी ने की है.
बिजली विभाग को सांसद के घर में लगे 2 बिजली मीटरों में टेम्परिंग के सबूत मिले
जान लें कि कल गुरुवार की सुबह बिजली विभाग की टीम पुलिस फोर्स के साथ सपा के घर पर पहुंची थी. बिजली चेकिंग और नये स्मार्ट मीटर की रीडिंग जांचने के लिए की टीम पहुंची थी. बिजली विभाग को सांसद के घर में लगे 2 बिजली मीटरों में टेम्परिंग के सबूत मिले. पिछले दिनों बिजली विभाग ने सांसद बर्क के घर से पुराने मीटर हटा कर सील किया था. लैब में जांच करने पर पता चला कि सांसद के घर में बिजली बिल में रीडिंग जीरो है.
बता दें कि यूपी के संभल में बिजली चेकिंग के दौरान विभाग के अधिकारियों को धमकाने के आरोप में सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के पिता ममलूक रहमान बर्क पर एफआईआर दर्जकी जा चुकी है. ममलूक रहमान का वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह अधिकारियों पर धमकाते दिखाई दे रहे हैं. गुरुवार को जांच करने गये अधिकारियों/कर्मचारियों से ममलूक बिजली कह रहे हैं कि ये सरकार जायेगी तो तुम्हारा कबाड़ा कर देंगे.
What's Your Reaction?