मेरठ : पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा में भगदड़, कई महिलाएं घायल
Meerut : उत्तर प्रदेश के मेरठ में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा के दौरान भगदड़ मच जाने की खबर है. भगदड़ के कारण कई महिलाएं घायल हो गयी हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि पंडाल जहां कथा हो रही थी, उसके एंट्री गेट पर भगदड़ मची. […]
Meerut : उत्तर प्रदेश के मेरठ में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा के दौरान भगदड़ मच जाने की खबर है. भगदड़ के कारण कई महिलाएं घायल हो गयी हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि पंडाल जहां कथा हो रही थी, उसके एंट्री गेट पर भगदड़ मची. लगातार.इन को जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार गेट के पास भीड़ ज्यादा हो गयी थी. इस वजह से धक्कामुक्की हुई
पुलिस भीड़ संभाल नहीं पायी और हादसा हो गया
कुछ महिलाएं एक-दूसरे के ऊपर गिर गयी. लोग भागने लगे. इस कारण कुछ महिलाएं घायल हो गयी.हालांकि यहां स्थानीय पुलिस फोर्स तैनात की गयी थी. आसपास के थानों की पुलिस भी लगाई गयी थी. लेकिन पुलिस भीड़ संभाल नहीं पायी और हादसा हो गया, मेरठ के एससपी ने कहा कि पूरी घटना की जांच कराई जाएगी।. कथा के प्रवेश द्वार पर हंगामा होने की वजह से भगदड़ की घटना सामने आयी है.
What's Your Reaction?