दिल्ली शराब घोटाला : जेल से छुटकारा नहीं, केजरीवाल, सिसोदिया और के कविता की न्यायिक हिरासत बढ़ी

 NewDelhi :  दिल्ली की एक अदालत ने कथित आबकारी घोटाले से जुड़े धनशोधन और भ्रष्टाचार के मामलों में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत गुरुवार को बढ़ा दी. विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से दर्ज धनशोधन मामले में केजरीवाल की हिरासत 31 जुलाई तक बढ़ा दी. इसके अलावा सीबीआई द्वारा […] The post दिल्ली शराब घोटाला : जेल से छुटकारा नहीं, केजरीवाल, सिसोदिया और के कविता की न्यायिक हिरासत बढ़ी appeared first on lagatar.in.

Jul 25, 2024 - 17:30
 0  3
दिल्ली शराब घोटाला : जेल से छुटकारा नहीं, केजरीवाल, सिसोदिया और के कविता की न्यायिक हिरासत  बढ़ी

 NewDelhi :  दिल्ली की एक अदालत ने कथित आबकारी घोटाले से जुड़े धनशोधन और भ्रष्टाचार के मामलों में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत गुरुवार को बढ़ा दी. विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से दर्ज धनशोधन मामले में केजरीवाल की हिरासत 31 जुलाई तक बढ़ा दी. इसके अलावा सीबीआई द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के एक मामले में उनकी न्यायिक हिरासत आठ अगस्त तक बढ़ा दी गयी.

आरोपियों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत में पेश किया गया

न्यायाधीश ने धनशोधन के मामले में आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, भारत राष्ट्र समिति की नेता के कविता और अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत भी 31 जुलाई तक बढ़ा दी. आरोपियों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत में पेश किया गया. उच्चतम न्यायालय ने इससे पहले ईडी द्वारा दर्ज मामले में केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी थी लेकिन वह तिहाड़ जेल में ही बंद रहे, क्योंकि उन्होंने मामले में जमानती मुचलका नहीं भरा. केजरीवाल सीबीआई द्वारा दर्ज मामले में न्यायिक हिरासत में हैं.

The post दिल्ली शराब घोटाला : जेल से छुटकारा नहीं, केजरीवाल, सिसोदिया और के कविता की न्यायिक हिरासत बढ़ी appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow