दुमका : भाजपा नेता के साथ मारपीट के विरोध में सड़क जाम, धरना

Dumka : दुमका जिले के रामगढ़ बाजार के लखनपुर रोड में घटवाल समाज से जुड़े भाजपा नेता जीतलाल राय के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी. इसके बाद उन्हें झूठे केस में फंसाने का प्रयास किया गया. इसके विरोध में जिला परिषद सदस्य अनीता देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने रामगढ़-गोड्डा मुख्य मार्ग को […]

Dec 23, 2024 - 05:30
 0  1
दुमका : भाजपा नेता के साथ मारपीट के विरोध में सड़क जाम, धरना

Dumka : दुमका जिले के रामगढ़ बाजार के लखनपुर रोड में घटवाल समाज से जुड़े भाजपा नेता जीतलाल राय के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी. इसके बाद उन्हें झूठे केस में फंसाने का प्रयास किया गया. इसके विरोध में जिला परिषद सदस्य अनीता देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने रामगढ़-गोड्डा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. घटना के विरोध में रामगढ़ बाजार के दुकानदारों ने भी अपने प्रतिष्ठान बंद कर आंदोलन का समर्थन किया. जाम के चलते दुमका- गोड्डा व रामगढ़-हंसडीहा सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. सीओ प्रदीप कुमार व थाना प्रभारी शशिकांत साहू ने मौके पर पहुंचकर जामकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं माने. वे जीतलाल राय के साथ मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे. घंटों की मशक्कत व थाना प्रभारी द्वारा आरोपियों की 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया.

बताया गया कि रामगढ़ बाजार निवासी अशोक कुमार अग्रवाल का लखनपुर रोड निवासी राघव राय के साथ जमीन का विवाद है. घटवाल समुदाय का नेता होने के कारण जीत लाल राय मामले में मध्यस्थता करने विवादित स्थल पर पहुंचे थे. शिकायत पर पुलिस अधिकारी भी पहुंचे थे. दोनों पक्षों को थाना आकर आवेदन देने की बात कहकर पुलिस लौट गई. आरोप है कि पुलिस के जाने के बाद राघव राय एवं उसके परिजनों ने जीत लाल राय को किसी बहाने घर में बुलाकर मारपीट शुरू कर दी. उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी गई. इसी दौरान भगदड़ में गिर कर एक लड़की घायल हो गई. उसका हाथ टूट गया. आरोपियों ने जीत लाल राय के साथ मारपीट का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मारपीट की खबर के फैलते ही दर्जनों लोग जुट गये. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जीतलाल राय को मुक्त कराया. इसके बाद आरोपियों ने जीत लाल राय एक महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास व लड़की का हाथ तोड़ने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है. इसमें उनकी भाभी सहित एक अन्य व्यक्ति को भी आरोपी बनाया है. इस बात की जानकारी मिलने के बाद जीत लाल राय के समर्थक उग्र हो गये. और रोड जामकर धरने पर बैठ गए.

यह भी पढ़ें : दिल्ली के एलजी ने शहर की गंदगी और बदइंतजामी दर्शाता वीडियो शेयर किया, केजरीवाल, आतिशी बैकफुट पर

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow