देश पूंजीपति पार्टी से नहीं चलेगी, इंडिया वाले दिल्ली आ रहे हैं : कल्पना

Ranchi : कल्पना मुर्मू सोरेन ने संथाल परगना में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. वे संथाल में तूफानी चुनावी दौरा और सभा कर रही हैं. सोमवार को उन्होंने गोड्डा लोकसभा प्रत्याशी प्रदीप यादव के लिए पौड़याहाट, झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा के लिए पाकुड़ और दुमका लोकसभा प्रत्याशी नलिन सोरेन के लिए शिकारीपाड़ा में चार […]

May 28, 2024 - 05:30
 0  4
देश पूंजीपति पार्टी से नहीं चलेगी, इंडिया वाले दिल्ली आ रहे हैं : कल्पना
देश पूंजीपति पार्टी से नहीं चलेगी, इंडिया वाले दिल्ली आ रहे हैं : कल्पना

Ranchi : कल्पना मुर्मू सोरेन ने संथाल परगना में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. वे संथाल में तूफानी चुनावी दौरा और सभा कर रही हैं. सोमवार को उन्होंने गोड्डा लोकसभा प्रत्याशी प्रदीप यादव के लिए पौड़याहाट, झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा के लिए पाकुड़ और दुमका लोकसभा प्रत्याशी नलिन सोरेन के लिए शिकारीपाड़ा में चार चुनावी सभा को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने अमर शहीद तिलका मांझी को नमन किया. उन्होंने कहा कि मैं अपने बड़े भाई इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी प्रदीप यादव के लिए आपके समक्ष आयी हूं. यह वह क्रांतिकारी भूमि जहां से बाबा तिलका मांझी ने तीर-धनुष से अंग्रेजों का मुकाबला तब किया था, जब किसी ने ऐसा करने का सपना भी नहीं देखा था. आज भी वही लड़ाई है शोषकों के खिलाफ, बस स्वरूप बदल गया है. दिशोम गुरुजी ने बचपन में अपने संघर्षी पिता को खोया. इसके बाद उन्होंने महाजनों के खिलाफ आंदोलन किया, लोगों को हक़-अधिकार दिलाया. दिशोम गुरुजी और अनेकों महान क्रांतिकारियों के संघर्ष के बाद ही हमें झारखंड मिला. आज हम अपने आप को गर्व से झारखंडी कहते हैं, यह झारखंड उन्हीं की देन है. चुनाव का यह आखिरी चरण है. भाजपा वालों को चेता देना है कि यहां बड़े-बड़े पूंजीपतियों की पार्टी भाजपा नहीं, बल्कि गरीब-गुरुबा, आदिवासी, दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक का इंडिया गठबंधन चलेगा. इंडिया वाले दिल्ली आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – BREAKING: हेमंत सोरेन की बेल पर हाईकोर्ट में सुनवाई कल

स्थानीय नीति, ओबीसी आरक्षण और सरना धर्म कोड पर चुप हैं भाजपा के लोग

कल्पना ने कहा कि आज दिशोम गुरुजी के बेटे हेमंत जी को भी भाजपा ने डर के मारे जेल में डाल दिया है. हेमंत जी राज्य के लोगों को हक-अधिकार दे रहे थे, अच्छी शिक्षा, राशन, पेंशन आदि से जोड़ रहे थे, इससे भाजपा को तकलीफ हो गयी. हेमंत जी ने 1932 खतियान, पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण, सरना आदिवासी धर्म कोड विधानसभा से पारित करवाया, मगर यह सब देख भाजपा वाले लोग चुप हो गए.

अंबेडकर की बदौलत आज महिलाएं समाज में आगे बढ़ रही हैं

कल्पना ने कहा कि महिलाएं समाज में आगे बढ़ रही हैं, यह सब बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की बदौलत हो पाया है. मैं भी अपने परिवार की सेवा में खुश थी, लेकिन इन बीजेपी वालों ने चुनाव से ठीक पहले, जन-जन के प्यारे, आपके बेटा और भाई हेमंत जी को जेल में डालने का काम किया.

जिस जमीन के कारण हेमंत जेल में, उसमें उनका नाम नहीं

जिस जमीन के नाम पर हेमंत जी को जेल में डाला गया है, उसमें उनका नाम ही नहीं है. हेमंत जी को षड्यंत्र के तहत जेल में डालने की एक ही वजह थी कि पिछले 20 साल में भाजपा राज्य में जो काम नहीं कर पायी, उससे लंबी और गहरी लकीर हेमंत जी ने चार साल में खींच दी. हेमंत जी की जेल की चाबी आप लोगों के पास है. इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को वोट देकर हेमंत जी को जेल से निकालने में मदद करें. यहां से गठबंधन के प्रत्याशी बड़े भाई प्रदीप यादव बड़ी बेबाकी से लोगों के मुद्दे उठाते हैं. उन्हें यह ताकत आप लोगों से मिलती है. आप सभी से आग्रह है एक जून को आप भारी मतों से इन्हें विजयी बनाएं.

30 को राहुल गांधी झामुमो प्रत्याशी के लिए दुमका में करेंगे चुनावी सभा

आगामी 30 मई को कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी दुमका आ रहे हैं. वे झामुमो प्रत्याशी नलित सोरेन के लिए दुमका में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. पूरे चुनाव में राहुल गांधी का यह पहला संथाल दौरा होगा. इससे पूर्व राहुल गांधी चाईबासा और बसिया में चुनावी सभा को संबोधित कर चुके हैं.
इसे भी पढ़ें –प्रियंका गांधी ने हिमाचल प्रदेश में कहा, भाजपा नेताओं का एकमात्र मकसद हर कीमत पर सत्ता हासिल करना

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow