धनबाद-आसपास की 3 खबरें: ईसीएल कर्मी की ड्यूटी के दौरान मौत, बेटे को मिली नौकरी
Nirsa : ईसीएल मुगमा क्षेत्र की खुदिया कोलियरी में पंप खलासी के पद पर कार्यरत अशोक भुइयां की गुरुवार को ड्यूटी के दौरना हृदयाघात से मौत हो गई. अचानक तबीयत खराब होने पर उसे आनन-फानन में उसे रिजनल अस्पताल मुगमा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. अस्पताल से शव पुनः खुदिया […]
Nirsa : ईसीएल मुगमा क्षेत्र की खुदिया कोलियरी में पंप खलासी के पद पर कार्यरत अशोक भुइयां की गुरुवार को ड्यूटी के दौरना हृदयाघात से मौत हो गई. अचानक तबीयत खराब होने पर उसे आनन-फानन में उसे रिजनल अस्पताल मुगमा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. अस्पताल से शव पुनः खुदिया कोलियरी लाया गया. घटना की सूचना मिलते ही संयुक्त मोर्चा के नेता पहुंचे और प्रबंधन से मृतक के आश्रित को ऑन स्पॉट नियोजन देने की मांग की. संयुक्त मोर्चा के नेताओं की प्रबन्धन के साथ वार्ता के बाद अशोक भुइयां के पुत्र कमलेश कुमार को नियोजन पत्र दिया गया. बताया गया कि अशोक भुइयां प्रथम पाली में डियूटी पर आया था. सुबह करीब दस बजे हृदयाघात से उसकी मौत हो गई.
प्रेमी ने नाबालिग को पहुंचा दिया रेड लाइट एरिया, बरामद
Barakar : बिहार के सासाराम से प्रेम जाल में फंसकर पश्चिम बंगाल के दिशा स्थित रेड लाइट एरिया में पहुंची सासाराम की नाबालिग को पुलिस ने बरामद कर लिया है. दुरबार महिला समिति व स्थानीय क्लब के लोगों के सहयोग से किशोरी को बरामद कर पुलिस ने उसे उसके परिजनों को सौंप दिया. बताया गया कि प्रेमी ने ही नाबालिग को दिशा रेडलाइट एरिया पहुंचा दिया. तीन-चार दिन बाद नाबालिग के घर वालों को इसकी जानकारी मिली. परिवार वाले अपने कुछ परिचितों के माध्यम से नियामतपुर फाड़ी पहुंचे और मामले की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दी. पुलिस के हस्तक्षेप से लड़की को कमेटी के सदस्यों ने कार्यालय पहुंचाया. जहां नाबालिग को उसकी मां ओर नानी को सौंप दिया गया.
तेतुलमारी में राशन दुकान से अवैध अंग्रेजी शराब बरामद
Tetulmari : तेतुलमारी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एनटीसी चार नंबर स्थित राशन दुकान में छापामारी कर अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की. पुलिस के आने की भनक लगते ही दुकानदार संतोष यादव भागने में सफल रहा. पुलिस ने राशन दुकान से मैकडॉवेल समेत अन्य ब्रांड की 33 बोतल शराब जब्त की है .तेतुलमारी थाना प्रभारी लव कुमार चौधरी ने बतया कि गुप्त सूचना के आधार पर दुकान में छापामारी की गई. उन्होंने बताया कि दुकान संचालक संतोष यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.
What's Your Reaction?