धनबाद : एजेंसी की सिक्योरिटी मनी से होगा कर्मियों के बकाए का भुगतान

विद्युत जीएम के साथ त्रिपक्षीय वार्ता में निर्णय Dhanbad : धनबाद के बिजली विभाग के जीएम कार्यालय में मंगलवार को आउटसोर्सिंग कंपनी के अधीन कार्यरत अनुबंध कर्मियों के मुद्दे पर त्रिपक्षीय वार्ता हुई. वार्ता में JBVNL के जीएम अशोक कुमार सिन्हा, कर्मियों की तरफ से झारखंड विद्युत कर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुधांशु पांडेय शामिल […]

Jan 22, 2025 - 05:30
 0  2
धनबाद : एजेंसी की सिक्योरिटी मनी से होगा कर्मियों के बकाए का भुगतान

विद्युत जीएम के साथ त्रिपक्षीय वार्ता में निर्णय

Dhanbad : धनबाद के बिजली विभाग के जीएम कार्यालय में मंगलवार को आउटसोर्सिंग कंपनी के अधीन कार्यरत अनुबंध कर्मियों के मुद्दे पर त्रिपक्षीय वार्ता हुई. वार्ता में JBVNL के जीएम अशोक कुमार सिन्हा, कर्मियों की तरफ से झारखंड विद्युत कर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुधांशु पांडेय शामिल हुए. सुधांशु पांडेय ने बताया कि पूर्व की एजेंसी प्रमोद पंडित कर्मियों का बकाया ईपीएफ, ईएसआई और छुट्टी का पैसा लेकर भाग चुकी है. इस पर जीम ने अश्वस्त किया कि विभाग के पास एजेंसी प्रमोद पंडित एजेंसी की जमा सिक्योरिटी मनी से कर्मियों के बका का भुगतान कर दिया जागा. वर्तमान एजेंसी रॉयल इंटरप्राइजेज के पास भी ईपीएफ, ईएसआई की राशि बकाया है, जिस पर प्रॉपराइट प्रदीप गोराई ने सभी समस्याओं का 15 दिनों के भीतर निराकरण करने का आश्वासन दिया है.

वार्ता में बताया गया कि 10 दिनों के भीतर कर्मियों को सुरक्षा किट उपलब्ध करा दी जाएगी. संघ के सुधांशु पांडेय ने बताया कि विभाग में एजेंसी से हाइयर की गई गाड़ियां चल रही हैं, जिसके चालकों को भी मेंडेज का भुगतान किया जा रहा है, जबकि ऐसा कोई प्रावधान नहीं है. ऐसे 9 चालकों को यह भुगतान हो रहा है. जीएम को इस मामले से अवगत कराया गय. इस बीच रॉयल इंटरप्राइजेज के प्रॉपराइट प्रदीप ने बताया कि सुरक्षा किट पहले भी बांटी हैं, जल्द ही फिर वितरण की जाएंगी. उनकी एजेंसी में 500 कर्मी कार्यरत हैं और सभी का ईपीएफ, ईएसआई कट रहा है. जिनके साथ कोई समस्या आ रही है वे ऑनलाइन इसे भर सकते हैं. जीएम ने बताया कि सभी मुद्दे पर गंभीरता पूर्वक विचार विमर्श किया गया है. एजेंसी को जरूरी दिशानिर्देश दिए गए हैं. चालकों को मेंडेज का भुगतान किए जाने के मामले में कहा कि इसकी जांकी जाएगी.

यह भी पढ़ें IAS पूजा सिंघल का निलंबन खत्म, सीएस की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने किया अनुशंसा

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow