धनबाद : दामोदर नदी के छह घाटों पर 16 जून को मनेगा महोत्सव

Dhanbad : धनबाद जिले में दामोदर नदी के छह घाटों पर 16 जून को गंगा दशहरा के दिन दामोदर महोत्सव मनाया जाएगा. यह जानकारी दामोदर बचाओ आंदोलन के संयोजक अरुण राय ने मंगलवार को दी. उन्होंने बताया कि दामोदर की सहायक कतरी व खुदिया नदी तट पर भी दामोदर महोत्सव मनाया जाएगा. गंगा दशहरा के […]

Jun 12, 2024 - 05:30
 0  3
धनबाद : दामोदर नदी के छह घाटों पर 16 जून को मनेगा महोत्सव

Dhanbad : धनबाद जिले में दामोदर नदी के छह घाटों पर 16 जून को गंगा दशहरा के दिन दामोदर महोत्सव मनाया जाएगा. यह जानकारी दामोदर बचाओ आंदोलन के संयोजक अरुण राय ने मंगलवार को दी. उन्होंने बताया कि दामोदर की सहायक कतरी व खुदिया नदी तट पर भी दामोदर महोत्सव मनाया जाएगा. गंगा दशहरा के दिन ही गंगा नदी पृथ्वी पर अवतरित हुई थी. इस अवसर पर झारखंड की जीवन रेखा दामोदर नदी को प्रदूषण मुक्त करने, स्वच्छ बनाने के लिए दामोदर के उद्गम स्थल चूल्हा पानी (लातेहार) से लेकर झारखंड के अंतिम छोर पंचेत (धनबाद) तक 22 स्थानों पर दामोदर महोत्सव मनाया जाएगा. इस अवसर पर दामोदर नदी का पूजन, आरती के बाद विचार गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा. नदी तट पर पौधरोपण कर नदी को प्रदूषण मुक्त, स्वच्छ व निर्मल बनाने का संकल्प भी लिया जाएगा. महोत्सव को सफल बनाने के लिए कमेटियों गठन किया गया है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow