धनबाद : बीसीसीएल कर्मी की ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ी, मौत
Jharia : बीसीसीएल की जयरामपुर कोलियरी में टीआर ट्रामर के पद पर कार्यरत बलराम कुंभकार (46) की तबीयत गुरुवार को ड्यूटी के दौरान बिगड़ गई. सहकर्मी उसे आनन-फानन में केंद्रीय अस्पताल, कोयलानगर ले गए, जहां शुक्रवार की सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. यूनियन के लोग पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर लोदना एरिया […]
Jharia : बीसीसीएल की जयरामपुर कोलियरी में टीआर ट्रामर के पद पर कार्यरत बलराम कुंभकार (46) की तबीयत गुरुवार को ड्यूटी के दौरान बिगड़ गई. सहकर्मी उसे आनन-फानन में केंद्रीय अस्पताल, कोयलानगर ले गए, जहां शुक्रवार की सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. यूनियन के लोग पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर लोदना एरिया कार्यालय पहुंचे और मृतक बलराम कुंभकार के आश्रित को नौकरी देने की मांग करने लगे. काफी जद्दोजहद के बाद बीसीएल लोदना एरिया के महाप्रबंधक निर्झर चक्रवर्ती के साथ यूनियन नेताओं की वार्ता हुई, जिसमें बलराम के बड़े पुत्र गोरांग कुंभकार को नौकरी देने पर सहमति बनी. प्रबंधन की ओर से उसे प्रोविजनल ज्वाइनिंग लेटर भी दिया गया. इसके बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए. वार्ता में यूनियन के अनिल सिंह, मुनिलाल राम, इस्माइल मलिक, दयाराम सिंह यादव, मिथलेश पासवान, शहादत हुसैन, योगेन्द्र यादव, बिहारी लाल चौहान, मुद्रिका पासवान, संजय यादव, सत्येंद्र गुप्ता, सुदर्शन प्रसाद आदि शामिल थे.
What's Your Reaction?