धनबाद : बीसीसीएल के 12 फाइनेंस अधिकारियों का तबादला
Dhanbad : बीसीसीएल के 12 फाइनेंस अधिकारियों का तबादला कर लिया गया है. इस संबंध में बीसीसीएल मुख्यालय के कार्मिक-अधिस्थापना विभाग ने मंगलवार को आदेश जारी किया है. जारी सूची के अनुसार, सिजुआ एरिया के एएफएम अनजन बिलुंग का तबादला डब्ल्यूजे एरिया, सहायक फाइनेंस प्रबंधक सशांक शेखर जासवाल का बस्ताकोला से ब्लॉक दो एरिया, सिकंदर […] The post धनबाद : बीसीसीएल के 12 फाइनेंस अधिकारियों का तबादला appeared first on lagatar.in.

Dhanbad : बीसीसीएल के 12 फाइनेंस अधिकारियों का तबादला कर लिया गया है. इस संबंध में बीसीसीएल मुख्यालय के कार्मिक-अधिस्थापना विभाग ने मंगलवार को आदेश जारी किया है. जारी सूची के अनुसार, सिजुआ एरिया के एएफएम अनजन बिलुंग का तबादला डब्ल्यूजे एरिया, सहायक फाइनेंस प्रबंधक सशांक शेखर जासवाल का बस्ताकोला से ब्लॉक दो एरिया, सिकंदर का बीसीसीएल मुख्यालय से सहायक फाइनेंस अधिकारी बस्तकोला, सहायक एएफ डीपी जयदेव को बीसीसीएल मुख्यालय सौरव कुमार को एएफएम डब्ल्यूजी एरिया, मनुराज भदानी को कुसुंडा एरिया से मुख्यालय, मणींद्र मोहन को कतरास से सिजुआ एरिया, सत्येंद्र कुमार को टैक्स सेल मुख्यालय से कुसुंडा एरिया, प्रसंजीत सिन्हा को(फंड सेक्शन से बास्ताकोला एरिया, आंकांक्षा कुमारी को ऑडिट सेक्शन से सेल्स अकाउंट मुख्यालय, प्रशांत कुमार को वाशरी डिवीजन से गोविंदपुर एरिया व विकाश कुमार का तबादला बस्ताकोला से ईजे एरिया किया गया है.
यह भी पढ़ें : BREAKING : झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग पर बना गोफ, तेज गैस रिसाव से दहशत
The post धनबाद : बीसीसीएल के 12 फाइनेंस अधिकारियों का तबादला appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?






