धनबाद : रंगदारी के खिलाफ डीओ धारकों ने कोलियरियों में ट्रक लोडिंग बंद की

जीएम के साथ एसोसिएशन की वार्ता विफल  Maithon : कोल ट्रेडर्स एसोसिएशन के बैनर तले डीओ धारकों ने ट्रक लोडिंग में रंगदारी के खिलाफ मंगलवार को बिगुल फूंक दिया. डीओ धारकों ने ईसीएल की चापापुर सहित मुगमा एरिया की सभी कोलियरियों में ट्रक लोडिंग बंद कर दी है. डीओ धारकों ने देर शाम एग्यारकुंड मोड़ […]

May 15, 2024 - 05:30
 0  5
धनबाद : रंगदारी के खिलाफ डीओ धारकों ने कोलियरियों में ट्रक लोडिंग बंद की

जीएम के साथ एसोसिएशन की वार्ता विफल 

Maithon : कोल ट्रेडर्स एसोसिएशन के बैनर तले डीओ धारकों ने ट्रक लोडिंग में रंगदारी के खिलाफ मंगलवार को बिगुल फूंक दिया. डीओ धारकों ने ईसीएल की चापापुर सहित मुगमा एरिया की सभी कोलियरियों में ट्रक लोडिंग बंद कर दी है. डीओ धारकों ने देर शाम एग्यारकुंड मोड़ पर बैठक कर आगे की रणनीति बनाई. बैठक में रंगदारी वसूलने वाले कर्मियों का मुगमा एरिया से तबादला, रंगदारी पर रोक लगाने, निरसा की राजा कोलियरी का कोल डिपो सेंट्रल पूल साइडिंग में बनाने सहित अन्य मांगों पर चर्चा की गई. अध्यक्ष मुनिलाल मंडल ने कहा कि ईसीएल की कोलियरियों में खुलेआम डिस्पैच कर्मी के इशारे पर रंगदारी मांगी जा रही है. सेल्स विभाग के अधिकारी से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग करने पर डीओ ऑफर बंद कर देने की धमकी दी जाती है. इससे साफ जाहिर होता है कि अधिकारियों के इशारे पर रंगदारी हो रही है. कहा कि इस संबंध में कोयला मंत्रालय, ईसीएल के सीएमडी सहित सीबीआई को पत्र लिखा गया है. जब तक मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं होती है, आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पिंटू सिंह, सचिव रंगबहादुर सिंह, सुनाल घोष, यदुवीर गुप्ता, जगन्नाथ माजी, सचिन साव, संतोष मिश्रा, राकेश सिंह, रजत जानी आदि मौजूद थे.

देर शाम जीएम ऑफिस में जीएम ने डीओ धारकों के साथ वार्ता की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. जीएम ने रंगदारी मामले में अपने स्तर पर सलटने को कहा. वहीं, अन्य मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया, जिस पर डीओ धारक राजी नहीं हुए और वार्ता विफल हो गई.

यह भी पढ़ें : भयमुक्त मतदान कराने को प्रशासन प्रतिबद्ध : डीआईजी II समेत बोकारो की 2 खबरें 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow