धनबाद : राष्ट्रीय खेल दिवस पर डीवीसी कर्मियों को दिलाई ‘फिट इंडिया’ की शपथ

Maithon : डीवीसी मैथन परियोजना में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर कर्मियों को ‘फिट इंडिया’ की शपथ दिलाई गई. कार्यपालक निदेशक सह परियोजना प्रमुख अंजनी कुमार दुबे ने उन्हें शपथ दिलाई. दुबे ने कर्मियों से कहा कि सक्रिय और स्वस्थ जीवन के लिए खेलकूद जरूरी है. स्वास्थ रहने के लिए अपनी दिनचर्या से 30 […] The post धनबाद : राष्ट्रीय खेल दिवस पर डीवीसी कर्मियों को दिलाई ‘फिट इंडिया’ की शपथ appeared first on lagatar.in.

Aug 29, 2024 - 17:30
 0  1
धनबाद : राष्ट्रीय खेल दिवस पर डीवीसी कर्मियों को दिलाई ‘फिट इंडिया’ की शपथ

Maithon : डीवीसी मैथन परियोजना में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर कर्मियों को ‘फिट इंडिया’ की शपथ दिलाई गई. कार्यपालक निदेशक सह परियोजना प्रमुख अंजनी कुमार दुबे ने उन्हें शपथ दिलाई. दुबे ने कर्मियों से कहा कि सक्रिय और स्वस्थ जीवन के लिए खेलकूद जरूरी है. स्वास्थ रहने के लिए अपनी दिनचर्या से 30 मिनट फिटनेस के लिए अवश्य निकालें. अपने परिवार के सदस्यों व पड़ोसियों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें. खेल फिटनेस और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का एक शानदार माध्यम है. खेलने से न सिर्फ आपका शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि मन और मानसिक स्वास्थ्य भी बेहतर होता है. यह आपका ब्लड सर्कुलेशन, मूड और मानसिक स्वास्थ्य को सही करता है. तनाव भरी दुनिया में खेल ही है, जो कि आपको कुछ मिनटों में स्ट्रेस फ्री होने में मदद कर सकता है. मौके पर मुख्य महाप्रबंधक संजीत कुमार सिन्हा, वरिष्ठ महाप्रबंधक संजीव कुमार श्रीवास्तव, अभिजीत चक्रवर्ती, राम स्नेह शर्मा, संजय शर्मा, सुरेंद्र कुमार साहू, पार्थसारथी मुखर्जी, उज्जवल बनर्जी सहित अन्य कार्मिक उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें : बोकारो : तुपकाडीह में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, शराब बनाने की सामग्री व वाहन जब्त

The post धनबाद : राष्ट्रीय खेल दिवस पर डीवीसी कर्मियों को दिलाई ‘फिट इंडिया’ की शपथ appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow