धनबाद : हैवी ब्लास्टिंग से 12 से अधिक घरों में दरार, ग्रामीणों में आक्रोश
बीसीसीएल लोदना क्षेत्र की सुशी आउटसोर्सिंग का मामला Jharia : बीसीसीएल लोदना क्षेत्र की सुशी आउटसोर्सिंग में हैवी ब्लास्टिंग से पास की ब्राह्मण बरारी बस्ती के करीब 12 घरों में दरारें पड़ गईं. इससे बस्ती वासी दहशत में हैं. गुस्साए लोगों ने कंपनी के सामने आंदोलन शुरू कर दिया है. नाराज ग्रामीणों ने धनबाद डीसी, […]
बीसीसीएल लोदना क्षेत्र की सुशी आउटसोर्सिंग का मामला
Jharia : बीसीसीएल लोदना क्षेत्र की सुशी आउटसोर्सिंग में हैवी ब्लास्टिंग से पास की ब्राह्मण बरारी बस्ती के करीब 12 घरों में दरारें पड़ गईं. इससे बस्ती वासी दहशत में हैं. गुस्साए लोगों ने कंपनी के सामने आंदोलन शुरू कर दिया है. नाराज ग्रामीणों ने धनबाद डीसी, एसएसपी, झरिया सीओ व डीजीएमएस को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है. इसी संदर्भ में लोदना एरिया के जीएम निर्झर चक्रवर्ती ने शनिवार को बस्ती में ग्रामीणों के साथ बैठक की. लोगों ने जीएम से कहा कि वर्ष 2017 में बस्ती का सर्वे किया गया था. जिसमें 364 लोगों को सूचीबद्ध किया गया था. अभी बस्ती में 136 परिवार रहते हैं, जिन्हें हैवी ब्लास्टिंग व ओबी डंपिंग के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पूरी तरह जर्जर हो गई है. स्कूल, बाजार, अस्पताल जाने और पानी लाने में दिक्कत होती है. जीएम ने ग्रामीणों को हैवी ब्लास्टिंग पर रोक लगाने व जिला प्रशासन से बात कर सभी परिवारों को पुनर्वासित कराने का आश्वासन दिया. जीएम के साथ बैठक में सुरेश चक्रवर्ती, जोसना देवी, सुनील चक्रवर्ती, कालाचंद बाउरी, पिनू चक्रवर्ती आदि शामिल थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : नाबालिग का अपहरण व दुष्कर्म के आरोपी को 20 वर्ष की कैद
What's Your Reaction?