धनबाद : DVC के चेयरमैन ने मैथन डैम पर याच क्लब का किया निरीक्षण
Maithon : डीवीसी के चेयरमैन एस सुरेश कुमार गुरुवार सुबह 9 बजे मैथन डैम स्थित डीवीसी के याच क्लब पहुंचे. उन्होंने क्लब के पुनर्निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. अधिकारियों को निर्देश दिया कि याच क्लब के पुनर्निर्माण में उसके मूल स्वरूप व भावना का ध्यान रखते हुए उसे एक हेरिटेज के तौर पर विकसित करें. […]
Maithon : डीवीसी के चेयरमैन एस सुरेश कुमार गुरुवार सुबह 9 बजे मैथन डैम स्थित डीवीसी के याच क्लब पहुंचे. उन्होंने क्लब के पुनर्निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. अधिकारियों को निर्देश दिया कि याच क्लब के पुनर्निर्माण में उसके मूल स्वरूप व भावना का ध्यान रखते हुए उसे एक हेरिटेज के तौर पर विकसित करें. ताकि आसपास के क्षेत्र के लोग यहां आकर डैम के मनोरम दृश्य को नजदीक से निहार सकें. मालूम हो कि मैथन डैम के मजूमदार निवास के समीप डीवीसी का एक बहुत ही पुराना याच क्लब है, जिसका पुनर्निर्माण डीवीसी करीब 11 लाख की लागत से करवा रहा है.
इससे पूर्व डीवीसी मैथन के परियोजना प्रमुख अंजनी कुमार दुबे ने चेयरमैन का स्वागत गुलदस्ता भेंटकर किया. मौके पर डीवीसी के वरीय पदाधिकारी एसपी सिंह, संजीव श्रीवास्तव, कौशलेंद्र कुमार, ऋषभ दुगर, प्रकाश कुमार, तापस राय मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : पश्चिम बंगाल सरकार ने झारखंड आलू भेजने पर लगाई रोक
What's Your Reaction?