निरसा : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष ने पेयजल संकट को लेकर पेयजल अधीक्षण अभियंता को लिखा पत्र
निरसा, बलियापुर व टुंडी के ग्रामीण इलाकों में पेयजल संकट Nirsa : धनबाद में भीषण गर्मी पड़ रही है. पारा 42 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. इस प्रचंड गर्मी में निरसा, बलियापुर और टुंडी के ग्रामीण इलाकों में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है. इसको लेकर धनबाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष ने पेयजल […]
निरसा, बलियापुर व टुंडी के ग्रामीण इलाकों में पेयजल संकट
Nirsa : धनबाद में भीषण गर्मी पड़ रही है. पारा 42 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. इस प्रचंड गर्मी में निरसा, बलियापुर और टुंडी के ग्रामीण इलाकों में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है. इसको लेकर धनबाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष ने पेयजल अधीक्षण अभियंता को पत्र लिखा है. पत्र में निरसा-गोविंदपुर ग्रामीण जलापूर्ति योजना और टुंडी ग्रामीण जलापूर्ति को अविलंब चालू करने, नया चापाकल लगाने और खराब चापाकलों की मरम्मत करने की मांग की है. पत्र में लिखा है कि धनबाद जिला अंतर्गत पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रमंडल एक और दो, बाघमारा प्रखंड के पूर्वी टुंडी, बलियापुर, तोपचांची और निरसा, गोविंदपुर, झरिया, धनबाद में भीषण पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है. विभाग की लापरवाही के कारण आज लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. सरकार ने सभी प्रखंडों के प्रत्येक पंचायत में 10-10 चापाकल लगाने का कार्य शुरू किया. लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण अभी तक 80% ग्रामों में बोरिंग नहीं हुआ और ना ही खराब चापाकलों की मरम्मत की गयी. ऐसे में लोगों को पानी की घोर किल्लत हो गयी है. किसी भी अवर प्रमंडल में सहायक अभियंता, कनीय अभियंता नहीं है. उन्होंने मामले की जांच कर कनीय अभियंता कार्यालय में एक शिकायत रजिस्टर रखने की मांग की. ताकि समय-समय पर कनीय अभियंता और सहायक अभियंता निरीक्षण करें और आम जनता की शिकायत सुनकर इसका निष्पादन करें.
What's Your Reaction?