गिरिडीह : गांडेय में नल जल योजना फ्लॉप, महिलाऔं ने  2 घंटे जाम रखी सड़क

बिन पानी सब सून : भीषण गर्मी में परेशान हैं ग्रामीण   Gandey (Giridih) : गांडेय प्रखंड सरकार की हर घर नल जल योजना पूरी तरफ फ्लॉप है. प्रत्येक पंचायत में करोड़ों की लागत से बनी   योजना की खानापूर्ति कर संवेदक चलते बने. वे सिर्फ अपना बिल निकालने की जुगाड़ में लगे हैं. वहीं दूसरी […]

Jun 14, 2024 - 17:31
 0  3
गिरिडीह : गांडेय में नल जल योजना फ्लॉप, महिलाऔं ने  2 घंटे जाम रखी सड़क

बिन पानी सब सून : भीषण गर्मी में परेशान हैं ग्रामीण  

Gandey (Giridih) : गांडेय प्रखंड सरकार की हर घर नल जल योजना पूरी तरफ फ्लॉप है. प्रत्येक पंचायत में करोड़ों की लागत से बनी   योजना की खानापूर्ति कर संवेदक चलते बने. वे सिर्फ अपना बिल निकालने की जुगाड़ में लगे हैं. वहीं दूसरी ओर इस भीषण गर्मी में पानी के लिए लोग खासे परेशान हैं. गांडेय पंचायत हरिजन टोला में जल-नल योजना के तहत बनी टंकी टंकी से जलापूर्ति शुरू नहीं होने और बस्ती के तीनों चापाकल खराब रहने के कारण ग्रामीणों को पानी की घोर किल्लत झेलनी पड़ रही है. गुस्साई महिलाओं ने शुक्रवार को वार्ड सदस्य मुन्नी देवी के नेतृत्व में बाल्टी-डेकची लेकर मोहदा मोड स्थित मुख्य मार्ग को 2 घंटे जाम रखा. ग्रामीण महिलाएं डेकची बजाकर पानी की मांग कर रही थीं.

सड़क जाम की सूचना पर गांडेय बीडीओ निशांत अंजुम, पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मीठू पाठक, पूर्व जिलाध्यक्ष यदुनंदन पाठक मौके पर  पहुंचे और ग्रामीणों को काफी समझाया. खराब पड़े चापानलों को तुरंत बनाने का आश्वासन दिया. इसके बाद महिलाएं शांत हुईं और करीब दो घंटे बाद सड़क जाम को हटाया.

यह भी पढ़ें : गिरिडीह जिला रक्तदान करने में पूरे राज्य में अव्वल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow