नेताजी जयंती पर ममता बनर्जी मोदी सरकार पर बरसी, कहा हमें फंड नहीं दिया जा रहा, हम भीख नहीं मांग रहे हैं…

Kolkata : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हल्ला बोला. टीएमसी सुप्रीमो ने अलीपुरद्वार में आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. #WATCH | During an event to mark the birth anniversary […]

Jan 23, 2025 - 17:30
 0  1
नेताजी जयंती पर ममता बनर्जी मोदी सरकार पर बरसी, कहा हमें फंड नहीं दिया जा रहा, हम भीख नहीं मांग रहे हैं…

Kolkata : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हल्ला बोला. टीएमसी सुप्रीमो ने अलीपुरद्वार में आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

ममता बनर्जी ने कहा, नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने देश के लिए योजना आयोग की स्थापना की थी, जिसे अब खत्म कर दिया गया है. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. कहा कि नेताजी का जन्मदिन तो हमें पता है, लेकिन उनका निधन कब और कैसे हुआ…आज भी रहस्य है. यह सोचकर दुख होता है कि वह एक षड्यंत्र का शिकार हुए हैं.

चाय बागान के श्रमिकों को घर बनाने के लिए 1,20,000 रुपये  

उन्होंने मोदी सरकार पर फंड नहीं देने का आरोप लगाया. कहा कि केंद्र सरकार हमें फंड नहीं दे रही है. लेकिन हम भीख नहीं मांग रहे हैं. हम आत्मसम्मान के साथ लड़ रहे हैं. साथ ही .हां ममता बनर्जी ने यहां घोषणा की कि हम चाय बागानों में काम करने वालों को जमीन के पट्टे दे रहे हैं. चाय बागानों में काम करने वाले प्रत्येक श्रमिक को घर बनाने के लिए 1,20,000 रुपये भी दे रहे हैं.

मोदी सरकार मनरेगा के लिए धन आवंटित नहीं कर रही  

ममता बनर्जी ने कहा, केंद्र सरकार मनरेगा के लिए फंड नहीं दे रही है. मोदी सरकार मनरेगा के लिए धन आवंटित नहीं कर रही है. लेकिन हमने भीख मांगने की जगह कर्मश्री योजना शुरू की है, दिससे लाखों लोग लाभान्वित हो रहे हैं. ममता बनर्जी ने समारोह में अंतरराष्ट्रीय सीमावर्ती क्षेत्र जयगांव में हो रहे अवैध कब्जों को लेकर कहा, अवैध कब्जों के मामलों पर तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए…इसके लिए हमने जिला प्रशासन को निर्देश दिये हैं. कहा कि गैरकानूनी कार्यों में लिप्त लोगों को बख्शा नहीं जायेगा.

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें

Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow