नेपाल में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, चार चीनी यात्री समेत पांच लोगों की मौत

 Kathmandu :  नेपाल में बुधवार को काठमांडू के उत्तर-पश्चिम में पर्वतीय क्षेत्र में एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार चीनी पर्यटकों समेत पांच लोगों की मौत हो गयी. माय रिपब्लिका’ अखबार की खबर के अनुसार, पुलिस ने नुवाकोट के शिवपुरी ग्रामीण नगर पालिका के वार्ड नंबर सात में दुर्घटनास्थल से पांच शव बरामद किये […] The post नेपाल में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, चार चीनी यात्री समेत पांच लोगों की मौत appeared first on lagatar.in.

Aug 8, 2024 - 05:30
 0  3
नेपाल में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, चार चीनी यात्री समेत पांच लोगों की मौत

 Kathmandu :  नेपाल में बुधवार को काठमांडू के उत्तर-पश्चिम में पर्वतीय क्षेत्र में एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार चीनी पर्यटकों समेत पांच लोगों की मौत हो गयी. माय रिपब्लिका’ अखबार की खबर के अनुसार, पुलिस ने नुवाकोट के शिवपुरी ग्रामीण नगर पालिका के वार्ड नंबर सात में दुर्घटनास्थल से पांच शव बरामद किये हैं. यह हादसा उस वक्त हुआ जब नेपाल का एयर डायनेस्टी हेलीकॉप्टर 9एन-एजेडी काठमांडू से रसुवा जा रहा था, हेलीकॉप्टर अपराह्न 1:54 बजे काठमांडू से रवाना हुआ था.

त्रिभुवन हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तीन मिनट बाद  हेलीकॉप्टर का संपर्क टूट गया

नेपाल के नागर विमानन प्राधिकरण (सीएएएन) के अनुसार, घटना के तुरंत बाद प्रभु हेलीकॉप्टर (9एन-एएनएल) को दुर्घटना स्थल पर भेजा गया. खबर के मुताबिक, हेलीकॉप्टर में पांच लोग सवार थे, जिनमें चार चीनी पर्यटक शामिल थे. सीएएएन के अनुसार, त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तीन मिनट बाद ही हेलीकॉप्टर का संपर्क टूट गया. पुलिस के एक अधिकारी का हवाला देते हुए अखबार ने कहा कि घटनास्थल से दो पुरुषों, एक महिला और पायलट के शव बरामद किये गये हैं.

पायलट की पहचान अरुण मल्ला के रूप में हुई

खबर में कहा गया कि पायलट की पहचान अरुण मल्ला के रूप में हुई है तथा एक शव के बुरी तरह जल जाने के कारण उसकी अभी तक पहचान नहीं हो पायी है. इससे पहले, 24 जुलाई को त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सौर्य एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में विमान में सवार 18 लोगों की मौत हो गयी थी तथा विमान का कैप्टन ही बचा था.

The post नेपाल में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, चार चीनी यात्री समेत पांच लोगों की मौत appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow