पलामू: मजदूर नेता ने कोयला मंत्री से की मुलाकात
Medininagar: जनता मजदूर संघ कठौतिया कोल माइंस हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड यूनिट एवं कोयला मजदूरों की ओर से मजदूर नेता राकेश सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी से भेंट की. तीसरी बार मोदी सरकार के केबिनेट में शामिल किये जाने एवं कोयला मंत्रालय की बागडोर सौंपे जाने पर पुष्प गुच्छ भेंट […]
Medininagar: जनता मजदूर संघ कठौतिया कोल माइंस हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड यूनिट एवं कोयला मजदूरों की ओर से मजदूर नेता राकेश सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी से भेंट की. तीसरी बार मोदी सरकार के केबिनेट में शामिल किये जाने एवं कोयला मंत्रालय की बागडोर सौंपे जाने पर पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई दी. पलामू जिला अंतर्गत कठौतिया कोल माइंस हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड जो आज विगत नवंबर 2023 से बंद पड़ा है, जिससे प्रभावित क्षेत्र के मजदूर, किसान, नौजवान एवं कार्यरत स्थाई श्रमिक एवं राजहरा साइडिंग में कार्यरत ठेका श्रमिक बेरोजगारी पलायन एवं भुखमरी का शिकार बने हुए हैं. इस पर कोयला मंत्री रेड्डी ने कहा कि हमारी सरकार कोयला क्षेत्र के श्रमिकों एवं प्रभावित नागरिकों के संपूर्ण विकास के लिए कृत संकल्पित है . प्रतिनिधिमंडल में राजू सिंह, बबलू कुमार, अनिमेष तिवारी और दीपक पांडे साहित्य अन्य शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – Adityapur : अवैध बालू लदा तीन हाइवा जब्त, चालक फरार
What's Your Reaction?