पलामू की खबरें :  ऐसी व्यवस्था करें कि मतदानकर्मियों को न हो कोई दिक्कत।।ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का किया ऐलान समेत कई खबरें

Medininagar (Palamu) : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन ने गुरुवार को समाहरणालय सभागार में विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने 13 मई को मतदान के दिन की पूर्व की तैयारियों पर विमर्श किया. इस दौरान उन्होंने पी-1,पी-2 के डिस्पैच संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी. उन्होंने विधानसभा वार […]

May 10, 2024 - 05:30
 0  5
पलामू की खबरें :  ऐसी व्यवस्था करें कि मतदानकर्मियों को न हो कोई दिक्कत।।ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का किया ऐलान समेत कई खबरें

Medininagar (Palamu) : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन ने गुरुवार को समाहरणालय सभागार में विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने 13 मई को मतदान के दिन की पूर्व की तैयारियों पर विमर्श किया. इस दौरान उन्होंने पी-1,पी-2 के डिस्पैच संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी. उन्होंने विधानसभा वार डिस्पैच सेंटर पर अलग-अलग टेबल लगाने के साथ ही ऐसी व्यवस्था करने को कहा, जिससे मतदानकर्मियों को कोई दिक्कत न हो. उन्होंने वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी को सभी सेक्टर पदाधिकारियों के साथ वाहन टैग रहे यह सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने इवीएम सीलिंग, मॉकपोल एवं अंतिम रूप से जांच की स्थिति, स्पेशल पैकेट की तैयारी, इवीएम वितरण के लिए सहायक निर्वाची पदाधिकारी से समन्वय कर योजना की तैयारी के निर्देश दिये. साथ ही मतदान की तिथि के लिए इवीएम एक्सपर्ट की प्रतिनियुक्ति, मतदान तिथि को सेक्टर पदाधिकारी से अप्रयुक्त रिजर्व इवीएम प्राप्ति के लिए वीवीपैट वेयरहाउस में कर्मियों को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने कई बिंदुओं पर चर्चा के बाद सुरक्षा बलों के लिए वाहनों की आवश्यकता एवं उपलब्धता की स्थिति की तैयारी से अवगत होते हुए कई निर्देश दिये.

मतदान केंद्र बदलने से लोहबंधा गांव के मतदाताओं में आक्रोश, किया बहिष्कार का ऐलान

  • बूथ संख्या 229 से रीलोकेट किए गए बूथ संख्या 231 की दूरी 12 किलोमीटर है
  • बूथ संख्या 229 पर ही मतदाताओं ने जिला प्रशासन से वोटिंग कराने की मांग की
  • मतदान केंद्र संख्या 229 पर तीन गांव के कुल 801 मतदाताओं की है संख्या

Husainabad (Palamu) : पलामू जिला के हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सुदूरवर्ती बूथ संख्या 229 उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहबंधा को बदल कर बूथ संख्या 231 स्तरोन्नत उच्च विद्यालय महुडंड (दक्षिणी भाग) में रीलोकेट किया गया है. इसको लेकर उक्त मतदान केंद्र के तीन गांव लोहबंधा, नासोजमालपुर, नइया गांव के मतदाताओं में काफी आक्रोश है. मतदाताओं ने वोट बहिष्कार का ऐलान कर दिया है. मतदाताओं का कहना है कि मतदान केंद्र संख्या 229 उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहबंधा को बदल कर बूथ संख्या 231 स्तरोन्नत उच्च विद्यालय महुडंड (दक्षिणी भाग) में रीलोकेट कर दिया गया है. जिसकी दूरी 12 किलोमीटर है. इस भीषण गर्मी में हमलोग इतनी दूर मतदान करने कैसे जाएंगे. कहा कि हमलोग सभी मतदाता 1998-99 ई. से लोकसभा व विधानसभा के आम चुनाव में मतदान अपने मूल मतदान केंद्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहबंधा में ही करते आ रहे हैं. प्रशासन ने हमारी बात नहीं मानी तो हमलोग वोट बहिष्कार करेंगे.

आगे कहा कि कुछ दिन पूर्व ही पलामू पुलिस कप्तान रिष्मा रमेशन, हुसैनाबाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार महतो, सीआरपीएफ पदाधिकारी व हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी पीयूष कुमार सिन्हा, प्रखंड विकास पदाधिकारी रौशन कुमार ने बूथ संख्या 229 का निरीक्षण किया गया है. यहां के मतदाताओं की क्या परेशानी है, सभी आलाधिकारी अवगत हैं. बता दें कि मतदान केंद्र संख्या 229 में कुल मतदाताओं की संख्या 801 है. जिसमें पुरुष मतदाता 429 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 372 है.

‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ के नारों के साथ सैकड़ों ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

हुसैनाबाद : झारखंड के दूसरे सबसे लंबे पुल को जोड़ने वाली हैदरनगर-पंसा की सड़क की जर्जर हालत से ग्रामीणों में आक्रोश है. सैकड़ों ग्रामीण पंसा स्थित मध्य विद्यालय के परिसर में इकट्ठे होकर “रोड नहीं तो वोट नहीं” का नारा लगाते हुए वोट बहिष्कार करने की चेतावनी दी. ग्रामीणों ने सड़क की बदहाल स्थिति से कई बार जिला प्रशासन को अवगत कराया. बावजूद जब जिला प्रशासन ने संज्ञान नहीं लिया तो अक्टूबर 2023 में सड़क से प्रभावित होने वाले आसपास के आधा दर्जन गांवों के ग्रामीणों ने आंदोलन किया था. आंदोलन के क्रम में पंसा, खरकोल, कोसियारा, रामबांध, रहमानिया मोड़, रानीदेवा, अधौरा एवं बलडिहरी के सैकड़ों लोगों ने पैदल आक्रोश मार्च किया था, जिसमें शामिल लोग ‘गांधी तेरे देश में आज भी हैं हम गड्ढे में’ और ‘रोड नहीं तो वोट नहीं, का नारा दिया था.

मोदी के साथ है जनता का विश्वास : एनसीपी

 हुसैनाबाद : एनडीए के घटक दल एनसीपी के कार्यकर्ताओं की बैठक एनसीपी हरिहरगंज कार्यालय में हुई.  बैठक पलामू जिला अध्यक्ष संदीप पासवान की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह हुसैनाबाद विधायक ने ऑनलाइन संबोधित किया. संबोधन में विधायक ने पार्टी के पदाधिकारियों को एनडीए प्रत्याशी विष्णु दयाल राम के पक्ष में जनसंपर्क करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करने की जरूरत है. एनसीपी गठबंधन धर्म का पालन करेगी और एनडीए के प्रचार के साथ-साथ वोटरों को बूथ तक पहुंचाने का कार्य करेगी.

जिला अध्यक्ष संदीप पासवान ने कहा कि पूरे पलामू जिला में पार्टी के कार्यकर्ता एनडीए के पक्ष में जनसंपर्क कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन लोगों को जातिवाद में उलझा कर रखना चाहती है. राजद का पलामू में जनाधार समाप्त हो चुका है. एनसीपी के कार्यकर्ता ये सुनिश्चित करेंगे की विष्णु दयाल राम रिकॉर्ड मतों से विजय होंगे.

बैठक में विधायक प्रतिनिधि अजीत सिंह, प्रदेश प्रवक्ता गुड्डू सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अखिलेश मेहता, हुसैनाबाद अनुमंडल अध्यक्ष विनय पासवान, हंसराज सिंह, हरिहरगंज प्रखंड अध्यक्ष मनीष सिंह, पिपरा अध्यक्ष जनेश्वर भुइयां, लल्लू भुइयां, हरी भुइयां के अलावा सैकड़ों एनसीपी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

पलामू : डीलर पर कार्रवाई की मांग, धोती-साड़ी व लूंगी नहीं बांटने का आरोप

पाटन (पलामू) : पाटन प्रखंड के न्यू सहेली एसएचजी समूह जन वितरण प्रणाली के दुकानदार ने धोती-साड़ी व लूंगी का वितरण नहीं किया. इससे लाभुकों में डीलर के खिलाफ आक्रोश है. लाभुकों ने डीलर पर कार्रवाई करने की मांग की है. लाभुकों ने पंचायत के मुखिया जय शंकर प्रसाद को आवेदन देकर डीलर पर कार्रवाई करने की मांग की है. लाभुक ने राशन नहीं बांटने का भी आरोप लगाया. मुखिया  जय शंकर प्रसाद ने इसकी जानकारी बीडीओ अमित कुमार झा को दी. वहीं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार ने फोन रिसीव नहीं किया. मुखिया जयशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा फोन रिसीव नहीं किया जाना उनकी गलत मानसिकता को प्रदर्शित करता है.

माओवादियों के लिए पोस्टर चिपकाने वाला धराया

मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों के लिए पोस्टर लगानेवाले अभिषेक नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि माओवादियों के लिए पोस्टर लगाने वाला गुआसराय गांव निवासी अभिषेक पांडू थाना क्षेत्र में आया हुआ है. सूचना के बाद छापेमारी में उसे गिरफ्तार किया गया. पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने अभिषेक के गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार युवक ने पैसों के लालच में माओवादियों के पोस्टर लगाया था. माओवादियों ने पोस्टर लगाने के बदले उसे पैसे दिए थे. बता दें कि कुछ दिनों पूर्व हैदरनगर, पांडू, मोहम्मदगंज, हुसैनाबाद समेत पलामू के कई इलाकों में माओवादियों ने वोट बहिष्कार के पोस्टर लगाए थे. सभी पोस्टर हाथ से लिखे हुए थे और एक ही लिखावट में थे. गिरफ्तार युवक की सूचना पर पुलिस सर्च अभियान चला रही है.

पांकी में 55 पशुओं के साथ छह पशु तस्कर गिरफ्तार

मेदिनीनगर : पांकी थाना क्षेत्र के आसेहार पंचायत व हुरलौंग पंचायत के ग्रामीणों ने छह पशु तस्कर के साथ 55 मवेशियों को मुक्त कराया. जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा पांकी थाना को सूचना दी गयी. मौके पर पांकी पुलिस पहुंचकर सभी मवेशी को इच्छुक किसानों के बीच आधार कार्ड लेकर देखरेख के लिए सौंप दिया. जरूरत पड़ने पर किसानों से उक्त पशु वापस करा लिया जाएगा. बता दें कि पांकी थाना पुलिस के हत्थे कई बार पशु तस्कर चढ़ चुके हैं, लेकिन पशु तस्कर पशुओं को तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. पशुओं को खदेड़ कर ले जा रहे रमुज मियां, इदरीस मियां के साथ चार अन्य तस्कर को ग्रामीणों ने पांकी पुलिस के हवाले कर दिया है. वहीं पांकी पुलिस ने सभी तस्करों को अपने साथ पांकी थाना ले गई है. रमुज और इदरीस से पूछे जाने पर उनलोगों ने बताया कि कुल 55 मवेशी हैं. जिसमें 36 बैल और 19 भैंस है. तस्करों ने बताया कि दो हफ्ते से बिना कागज के मवेशी ले जा रहे हैं. बताया कि हम सभी आरिफ और महमुज के लिए काम करते हैं. ये लोग बिहार के रहने वाले हैं. हम सभी को एक मवेशी पर दो सौ रुपया मिलता है. वहीं पांकी थाना की पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना मिला था, जिसके आधार पर स्थल पर पहुंच कर मवेशियों तस्करों को पकड़ा.

इसे भी पढ़ें : IPL 2024 : हैदराबाद की टीम ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, मात्र 58 गेंद में 166 रनों के लक्ष्य का किया हासिल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow