पलामू : पांच माह से नहीं मिला सरकारी राशन, लाभुक पहुंचे अनुमंडल कार्यालय
Medininagar : नावा बाजार व पंड़वा प्रखंड क्षेत्र के सरकारी राशन कार्ड लाभुकों को विगत 5 माह से अनाज नहीं मिल रहा है. वहीं राशन नहीं मिलने के कारण लाभुक परेशान हैं. राशन दिलाने की गुहार को लेकर नावा बाजार प्रखंड क्षेत्र के इटको गांव के लाभुक आज सदर अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. लगभग तीन दर्जन […] The post पलामू : पांच माह से नहीं मिला सरकारी राशन, लाभुक पहुंचे अनुमंडल कार्यालय appeared first on lagatar.in.
Medininagar : नावा बाजार व पंड़वा प्रखंड क्षेत्र के सरकारी राशन कार्ड लाभुकों को विगत 5 माह से अनाज नहीं मिल रहा है. वहीं राशन नहीं मिलने के कारण लाभुक परेशान हैं. राशन दिलाने की गुहार को लेकर नावा बाजार प्रखंड क्षेत्र के इटको गांव के लाभुक आज सदर अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. लगभग तीन दर्जन की संख्या में पहुंचे लाभुकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सदर एसडीओ सुलोचना मीना से मुलाकात की. लाभुको ने बताया कि हम सभी को मार्च माह से राशन नहीं मिला है. वहीं दो माह का अंगूठा लगवाने के बाद भी डीलर ने अब तक राशन नहीं दिया है. पूछने पर लाभुकों ने बताया कि हम सभी इटको गांव के लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह के लाभुक हैं. अनाज नहीं मिलने के कारण हम समूह के समक्ष खाने की समस्या उत्पन्न हो गई है. उन्होंने बताया कि इस मांग को लेकर हम सभी ने नावाबाजार प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना दिया. इसे लेकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी से भी मुलाकात की लेकिन अब तक किसी भी पदाधिकारी ने हम लोगों को बकाया राशन नहीं दिलवाया है. एसडीओ से मुलाकात के बाद प्रतिनिधिमंडल सदस्यों ने बताया कि उन्होंने मामले की जांच कराकर चार-पांच दिनों के अंदर सभी को राशन दिलवाने की बात कही है.
इसे भी पढ़ें – मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की समीक्षा बैठक, झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा
The post पलामू : पांच माह से नहीं मिला सरकारी राशन, लाभुक पहुंचे अनुमंडल कार्यालय appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?