पलामू: हुसैनाबाद के बेल बिगहा पंचायत में लगा शिविर

Medininagar: हुसैनाबाद प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बेल बिगहा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीओ सह आईएएस पियूष सिन्हा, अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार व उपमुखिया पंमी देवी, पंसस सरिता देवी, पूर्व मुखिया रामलखन यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में 20 से अधिक […] The post पलामू: हुसैनाबाद के बेल बिगहा पंचायत में लगा शिविर appeared first on lagatar.in.

Sep 6, 2024 - 05:30
 0  2
पलामू: हुसैनाबाद के बेल बिगहा पंचायत में लगा शिविर

Medininagar: हुसैनाबाद प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बेल बिगहा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीओ सह आईएएस पियूष सिन्हा, अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार व उपमुखिया पंमी देवी, पंसस सरिता देवी, पूर्व मुखिया रामलखन यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में 20 से अधिक योजनाओं का स्टाल लगाया गया. जिसमें सर्वाधिक भीड़ अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में देखी गई. बड़े पैमाने पर महिलाओं ने आवेदन दिए. पेंशन योजना के दर्जनों लाभुकों को ऑन स्पॉट पेंशन की स्वीकृति दी गई. कई प्रकार के सरकारी परिसंपत्तियों का वितरण की गई. शिक्षा विभाग की ओर से निशुल्क विद्यालय कीट, कल्याण विभाग की ओर से निशुल्क साईकिल का वितरण छात्राओं के बीच किया गया. सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के लाभार्थियों को धोती साड़ी एवं लूंगी का वितरण किया गया.

600 से अधिक लाभार्थियों ने आवेदन जमा किया

सभी योजनाओं से संबंधित लगभग 600 से अधिक लाभार्थियों ने अपना आवेदन जमा किये. इस मौके पर एसडीओ ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं को पूरे पारदर्शिता के साथ गरीबों तक लाभ देने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एक भी गरीब लाभ से वंचित न रहे, इसका खयाल रखा जा रहा है. उन्होंने शिविर में पहुंचे विभिन्न विभागों के कर्मचारियों व पंचायत सेवक अधिकारियों को चेतावनी दी की जिन लाभुकों ने आवेदन दिया है, उसे पंजीकृत करने के साथ साथ ऑनलाइन करना सुनिश्चित करें. नही तो होगी कार्रवाई मौके पर अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार के अलावा कम्प्यूटर आपरेटर सोनी, कुंदन कुमार, काली प्रसाद, टुनटुन लाल, उदय सिंह, जयगोविंद यादव आदि मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें – JSSC की कार्यशैली से हाईकोर्ट नाराज, अध्यक्ष को अवमानना नोटिस जारी,सशरीर आने का आदेश

The post पलामू: हुसैनाबाद के बेल बिगहा पंचायत में लगा शिविर appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow