पांकी : मजदूर किसान कॉलेज के NSS छात्र शैक्षणिक भ्रमण के लिए बनारस रवाना

Panki (Palamu) :  पांकी के डंडार कला स्थित मजदूर किसान महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट (एनएसएस) के छात्र हर वर्ष की तरह इस साल भी शैक्षणिक भ्रमण के लिए बाबा नगरी गये. सभी छात्रों ने आज, 27 दिसंबर को सुबह आठ बजे यात्रा के लिए प्रस्थान किया. दो दिनों (27-28) के भ्रमण में वे […]

Dec 27, 2024 - 17:30
 0  2
पांकी : मजदूर किसान कॉलेज के NSS छात्र शैक्षणिक भ्रमण के लिए बनारस रवाना

Panki (Palamu) :  पांकी के डंडार कला स्थित मजदूर किसान महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट (एनएसएस) के छात्र हर वर्ष की तरह इस साल भी शैक्षणिक भ्रमण के लिए बाबा नगरी गये. सभी छात्रों ने आज, 27 दिसंबर को सुबह आठ बजे यात्रा के लिए प्रस्थान किया. दो दिनों (27-28) के भ्रमण में वे काशी विश्वनाथ मंदिर जायेंगे और महादेव के दर्शन करेंगे.

50 स्वयंसेवक सेविकाओं के साथ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दिलीप कुमार राम, सचिव डॉ बिंदेश्वर सिंह, एन एस एस कार्यक्रम पदाधिकारी पुरुषोत्तम सिंह भी रवाना हुए. प्राचार्य डॉ. दिलीप कुमार राम ने बताया कि यह शैक्षणिक भ्रमण स्वयंसेवक सेविकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण है.

वहीं सचिव डॉ. बिंदेश्वर सिंह ने छात्रों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए इसे एक अच्छी पहल बताते हुए शुभकामनाएं दीं.  महाविद्यालय के अध्यक्ष व चतरा सांसद कालीचरण सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुलोचना मिना, सभी शिक्षकों और कर्मचारियों ने इस यात्रा को सफल बनाने के लिए शुभकामनाएं दीं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow