पीएम मोदी की तीन देशों की यात्रा पूरी, क्रिकेटर क्लाइव लॉयड से की मुलाकात, भारत रवाना…

Georgetown / NewDelhi :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना की यात्रा पूरी करने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गये. पीएम मोदी ने अपने दौरे की शुरुआत नाइजीरिया से की थी. इसके बाद वो जी-20 समिट में हिस्सा लेने के लिए ब्राजील पहुंचे थे और फिर वहां से गुयाना की […]

Nov 22, 2024 - 17:30
 0  2
पीएम मोदी की तीन देशों की यात्रा पूरी, क्रिकेटर क्लाइव लॉयड से की मुलाकात, भारत रवाना…

Georgetown / NewDelhi :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना की यात्रा पूरी करने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गये. पीएम मोदी ने अपने दौरे की शुरुआत नाइजीरिया से की थी. इसके बाद वो जी-20 समिट में हिस्सा लेने के लिए ब्राजील पहुंचे थे और फिर वहां से गुयाना की यात्रा की थी. नाइजीरिया और गुयाना में पीएम मोदी को भरपूर सम्मान मिला. इन दोनों देशों ने प्रधानमंत्री को अपने सर्वोच्च सम्मान ने नवाजा. 17 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने नाइजीरिया की यात्रा की थी. वहीं, करीब 50 साल बाद भारत के किसी पीएम ने पहली बार गुयाना का दौरा किया था. गुयाना में पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

प्रधानमंत्री मोदी ने गुयाना में भारतीय समुदाय को  संबोधित किया,

प्रधानमंत्री मोदी ने गुयाना में भारतीय समुदाय को भी संबोधित किया, कहा कि आज आप सभी के बीच आकर मुझे बहुत खुशी हो रही है. मुझे जो प्यार और स्नेह मिला है उससे मैं बहुत प्रभावित हूं. पीएम मोदी ने आभार जताते हुए कहा कि मुझे गुयाना के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’प्राप्त करने पर बहुत सम्मानित महसूस हुआ. मैं इसके लिए गुयाना के लोगों को धन्यवाद देता हूं. यह 1.4 बिलियन भारतीयों का सम्मान है.

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद प्रभावित हुए  लॉयड

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर क्लाइव लॉयड ने गुरुवार को जॉर्जटाउन में भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद अपनी खुशी जताई. दो बार वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान ने पीएम मोदी की क्रिकेट को बढ़ावा देने की कोशिशों की सराहना की और कहा कि ऐसे और नेता होने चाहिए. गुयाना के प्रमुख क्रिकेटरों ने गुरुवार को पीएम मोदी से मुलाकात की और इसे सुखद बातचीत बताया. पीएम मोदी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, क्रिकेट के जरिए जुड़ाव! गुयाना के प्रमुख क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ एक शानदार बातचीत हुई. इस खेल ने हमारे देशों को करीब लाया है और हमारी सांस्कृतिक कड़ी को मजबूत किया है.

 क्लाइव लॉयड ने 1966 से 1985 तक वेस्टइंडीज के लिए 110 टेस्ट खेले हैं

क्लाइव लॉयड ने 1966 से 1985 तक वेस्टइंडीज के लिए 110 टेस्ट खेले हैं. उन्होंने इस मुलाकात की जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि भारत में उनके 11 खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गयी है और पीएम मोदी के क्रिकेट प्रेम से वे प्रभावित हैं. लॉयड ने कहा, “हमारी बहुत अच्छी बातचीत हुई. मुझे लगता है कि अब हमारे 11 खिलाड़ी भारत में प्रशिक्षण लेंगे. यह एक बेहतरीन कदम है. हम इसके लिए उनके आभारी हैं… पीएम मोदी क्रिकेट में रुचि रखते हैं, जो बहुत अच्छी बात है. वह क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए प्रयास कर रहे हैं. हमें ऐसे और प्रधानमंत्री चाहिए.

वेस्टइंडीज ऑलराउंडर एल्विन कालीचरण भी  बैठक में शामिल थे

पूर्व वेस्टइंडीज ऑलराउंडर एल्विन कालीचरण भी इस बैठक में शामिल थे. वह भी पीएम मोदी के क्रिकेट ज्ञान से प्रभावित हुए. उन्होंने कहा, भारत में हर कोई क्रिकेट जानता है, लेकिन उनका ज्ञान खास है. उन्हें पता है कि हम भारत कब गये थे और वे हमें पहले नाम से जानते हैं. प्रधानमंत्री से व्यक्तिगत रूप से मिलना अद्भुत अनुभव है. युवा क्रिकेटरों के लिए भारत की ओर से जो मदद दी जा रही है, वह बहुत सराहनीय है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow