पीएम मोदी प्रयागराज पहुंचे, गंगा तट पर पूजा की, महाकुंभ के लिए कलश स्थापित किया

Prayagraj : प्रधानमंत्री मोदी आज शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचे. 11:30 बजे प्रधानमंत्री का हेलिकॉप्टर बमरौली एयरपोर्ट पहुंचा. फिर वहां से गंगा जी में क्रूज में सवार होकर संगम तट पर पहुंचे. उनके साथ यूपी के सीएम योगी भी मौजूद रहे. श्री मोदी ने यहां साधु संतों से मुलाकात कर गंगा तट पर पूजा की और […]

Dec 13, 2024 - 17:30
 0  1
पीएम मोदी प्रयागराज पहुंचे, गंगा तट पर पूजा की, महाकुंभ के लिए कलश स्थापित किया

Prayagraj : प्रधानमंत्री मोदी आज शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचे. 11:30 बजे प्रधानमंत्री का हेलिकॉप्टर बमरौली एयरपोर्ट पहुंचा. फिर वहां से गंगा जी में क्रूज में सवार होकर संगम तट पर पहुंचे. उनके साथ यूपी के सीएम योगी भी मौजूद रहे. श्री मोदी ने यहां साधु संतों से मुलाकात कर गंगा तट पर पूजा की और महाकुंभ के लिए कलश स्थापित किया. इस क्रम में गंगा जी को दूध और चुनरी अर्पित करने के बाद अक्षयवट की परिक्रमा की. बाद में पीएम मोदी हनुमान मंदिर पहुंचे और लेटे हनुमान जी की आरती उतारी. उन्होंने महाकुंभ प्रदर्शनी का भ्रमण भी किया. इसके बाद यहां आयोजित जनसभा को संबोधित किया.

महाकुंभ 2025 के लिए  6670 करोड़ से अधिक की लागत वाली  परियोजनाओं की सौगात

पीएम मोदी ने महाकुंभ 2025 के लिए कई परियोजनाओं का उद्घाटन (6670 करोड़ से अधिक की लागत वाली विकास परियोजना) किया.. महाकुंभ मेले के लिए बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए 5,500 करोड़ की प्रमुख विकास परियोजनाओं की शुरुआत का गयी. शहर में आधारभूत सुविधाओं को बढ़ावा देने और निर्बाध संपर्क प्रदान करने के लिए 10 नये रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) या फ्लाईओवर, स्थायी घाट और रिवरफ्रंट सड़कें जैसी विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाएं का उद्घाटन किया.

परियोजनाओं में प्रयागराज मंदिर के प्रमुख गलियारे भारद्वाज आश्रम गलियारा, श्रृंगवेरपुर धाम गलियारा, अक्षयवट गलियारा, हनुमान मंदिर गलियारा आदि शामिल हैं. प्रधानमंत्री कुंभ सहायक चैटबॉट का भी शुभारंभ करेंगे. यह चैटबॉट महाकुंभ मेला 2025 के बारे में श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन और कार्यक्रमों की नवीनतम जानकारी मुहैया करायेगा.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow